झांसी। उमरे के झाँसी मण्डल के कैरिज वैगन विभाग के कर्मचारियों को मण्डल रेल प्रबन्धक संदीप माथुर महोदय द्वारा विभिन्न कार्यो हेतु पुरूस्कार प्रदान किया गया। जिसमें मण्डल यांत्रिक इंजी कैवै, कोचिंग डिपो अधिकारी झांसी एवं कोचिंग डिपो अधिकारी ग्वालियर को 25000 रुपए का सामूहिक पुरूस्कार उनके द्वारा किये गये महत्वपूर्ण कार्यो को पूर्ण करने के लिये रेलवे बोर्ड द्वारा प्रदान किया गया। इसी प्रकार अतुल पाठक वरिष्ठ खंण्ड अभियंता कैवै झाँसी व उनकी टीम को उनके द्वारा बायो टायलेट लगाने के लिये दिये गये समय से पूर्व कार्य को सम्पन्न करने हेतु 4000 रुपए एवं संजय कुशवाहा वरि खंण्ड अभियंता खजुराहो द्वारा उनके द्वारा नवोन्मेष कार्य हेतु 1000 रुपए का पुरूस्कार प्रदान किया गया । साथ ही साथ कैरिज वैगन विभाग के विभिन्न डिपो के माह के सर्वोत्तम कर्मचारियों सुजान सिंह, हैल्पर ग्वालियर हरी सिंह, तकनीशियन-।।। खुजराहो संतोष कुमार तकनीशियन-। झाँसी एवं आशुतोष पाठक वरि खंण्ड अभियंता खजुराहो को भी मण्डल रेल प्रबन्धक द्वारा पुरूस्कार प्रदान किया गया । इस कार्यक्रम में मण्डल के अन्य अधिकारियों के साथ वरि मं यांत्रिक इंजी कैवै करूणेश श्रीवास्तव, कोचिंग डिपो अधिकारी झाँसी ल’छमन प्रसाद एवं कोचिंग डिपो अधिकारी ग्वालियर संजीव चाबा उपस्थित रहे।