• झांसी-धौलपुर के मध्य थर्ड लाइन व मण्डल के विकास कार्यों की समीक्षा
    झांसी। उमरे महाप्रबंधक राजीव चौधरी द्वारा आज झांसी-आगरा केण्ट खण्ड का 18507 हीराकुंड एक्सप्रेस की पिछली खिड़की से विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक द्वारा मार्ग में पडऩे वाले स्टेशनों की सफाई व अन्य व्यवस्थाओं, राइडिंग क्वालिटी विशेष तौर से प्वॉइंट व क्रॉसिंग पर ट्रैकज्योमेट्री इंडेक्स मे सुधार, ओएचई की स्थिति, मार्ग के लेवल क्रॉसिंग गेटों की स्थिति, मार्ग में आने वाले माइनर व मेजर ब्रिज आदि का अवलोकन किया गया। इसके साथ ही महाप्रबंधक ने झांसी मंडल में चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा की। इसमें विशेष रूप झांसी-धौलपुर के मध्य तीसरी लाइन के कार्य की प्रगति पर चर्चा करते हुए प्रथम फेज के कार्य की समीक्षा की गई। पारीछा-नन्दखास के मध्य दोहरीकरण का कार्य पूर्ण होने के पश्चात सरसोकी-ऊसरगाँव खण्ड के दोहरीकरण कार्य के निष्पादन के सम्बन्ध में योजना बनाने के निर्देश दिये। इसके अलावा मंडल में चल रहे जन सुविधाओं से सम्बंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए कोहरे के दौरान ट्रेन संचालन पर विशेष निगरानी के निर्देश दिये। विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक के साथ संदीप माथुर मंडल रेल प्रबंधक एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।