• वेदों के आधार पर शिक्षा, आधुनिक शिक्षा से बदलेगा बच्चों का भविष्य
    झांसी। रानी लक्ष्मीबाई की वीरता, आकर्षक चित्रकारी व खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध गेटवे ऑफ बुन्देलखण्ड झांसी के बच्चों का भविष्य बदलने जा रहा है। यहां शिक्षा की आधुनिकतम तकनीक और सबसे ज्यादा व्यावहारिक पद्धति से बच्चों को शिक्षित करने के लिए सिविल लाइन में पिज्जा हट के निकट बेला मेंटे प्री-स्कूल आज से शुरू हो गया। स्कूल का शुभारम्भ करते हुए सदर विधायक पं. रवि शर्मा ने कहा कि वेला मेंटे प्री-स्कूल की स्थापना के साथ ही झांसी व बुन्देलखण्ड में शिक्षा पद्धति में बड़ा बदलाव सिद्ध होगा। यहां के बच्चों के लिए शिक्षा के नए युग की शुरुआत होगी।
    इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर डॉ अजय शर्मा ने बताया कि बेला मेंटे क ी शिक्षा पद्धति हमारी प्राचीन परंपराओं से जुड़ी है। भारत विश्व गुरु रहा है और यहां की गुरूकुल शिक्षा पद्धति के लिए विदेशों तक से शिक्षा लेने के लिए विद्यार्थी आते थे। वेदों में इस भारतीय शिक्षा का आधार वर्णित है। इसी शिक्षा पद्धति पर अध्ययन कर इसमें आधुनिकता लाते हुए बेला मेंटे समूह द्वारा यह नवचार कियागया है। इसके तहत वेदों पर आधारित प्रारम्भिक शिक्षा दी जा रही है। वेदों के आधार पर तैयार की गयी इस शिक्षा पद्धति का स्कूल बेला मेंटे में विश्व स्तरीय सुविधाएं होंगीं। अत्याधुनिक उपकरणों के साथ विद्यार्थी। की शिक्षा को आकर्षक बनाने का प्रयास किया गया है।
    डायरेक्टर विकास पाण्डे ने कहा कि बेला मेंटे एक्सपर्ट की टीम विद्यार्थियों को गलतियों से सीखना सिखाती है। गलतियां बतायी जाती हैं और उन्हें विद्यार्थी स्वयं दूर करते हैं। विद्यार्थियों के साथ साथ अभिभावकों का मार्ग दर्शन भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि अभिभावक पहले गुरू होते हैं। अभिभावकों से बातचीत करके ही विद्यार्थियों के अनुसार बेले मेंटे की पालिसी व शिक्षा पद्धति मेंं बदलाव किया जाता है। जब तक नींव मजबूत नहीं होगी तब तक भविष्य मजबूत नहीं हो सकता। हम अच्छा और बेहतर बचपन देने के लिए झांसी में यह शुरूआत कर रहे हैं। इसके साथ ही झांसी शहरमें अच्छे प्री-स्कूल की कमी थी, जो कि अब पूरी होने जा रही है। यहां भी बड़े शहरों की तर्ज पर अच्छे प्री स्कूल की पढ़ाई होगी ताकि दूसरे शहरों पर निर्भर नहीं रहना पड़े।
    समारोह को सम्बोधित करते हुए फ्रेंचाइजी आनर व एसोसिएट डायरेक्टर विभोर शर्मा ने कहा कि बेला मेंटे स्कूल शहर के बीचों बीच स्थित है। झांसी में इस शुरूआत के साथ ही मानव जीवन में बेदों को सार्थक करने का प्रयास किया जा रहा है। एक ऐसा स्कूल झांसी में स्थापित किया जा रहा है जो कि विद्यार्थियों के लिए नया अनुभव होगा। यहां सुरक्षा के लिए चौबीस घण्टे कैमरे होंगे तथा परिवारिक माहौल के साथ डे केयर व आर्गेनिक फार्मिंग भी होगी। मेडिकल केयर के साथ सुरक्षित परिवहन व्यवस्था भी यहां रहेगी। हमारा उददेश्य बच्चों की मानसिक क्षमताओं को विकसित करना है। इसके लिए विद्यार्थियों को समूह चर्चा, आधुनिक स्किल्प के सहारे अध्ययन, हमारे लुप्त होते इतिहास को समझाते हुए अध्ययन करवाया जा रहा है।