झांसी । झांसी रेल मंडल के दौरे पर आई रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष ने दावा किया कि “ट्रेनों में महिलाओं संबंधित अपराध नहीं हो रहे हैं, किंतु साथ ही उन्होंने अल्टिमेटम दिया कि एक भी घटना नहीं होना चाहिए। इसके लिए रेल प्रशासन पूरी तरह से तत्पर व कार्यरत है। आरपीएफ को सभी जगह नजर रखने के लिए सीसी टीवी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है और महिलाओं की सुरक्षा के लिए जो भी आवश्यक होगा किया जाएगा।”
रेल इंजन में टायलेट व एसी की सुविधा
सीआरबी झांसी में निरीक्षण के दौरान राह चलते पत्रकारों से अनौपचारिक बात करते हुए महिला लोको पायलट की समस्याओं के सवाल पर बताया कि उनकी सुविधाओं के लिए लगातार बात हो रही है। उनकी पूरी कोशिश है कि जितनी परेशानियां हैं उन्हें हर तरीके से हल कर दें। रेल इंजन में टायलेट लगाने का वर्क स्वीकृत हो चुका है। उन्होंने कहा कि सभी लोको में एसी व टायलेट की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। रनिंग रूम को सभी सुविधा युक्त व वहां तक जाने आने की ठीक ठाक व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि जहां भी फीडबैक मिल रहा है वहां काम किया जा रहा है।
जनरल कोच की संख्या में बढ़ोतरी
सीआरबी ने कहा ट्रेनों में बढ़ती यात्रियों की संख्या को देखते हुए जितनी गाड़ियां बढ़ा सकते हैं बढ़ा रहे हैं। लगभग हर ट्रेन में जनरल कोच भी बढ़ाने का प्रावधान किया गया है। जहां पर भी जरूरत है तो बदलाव कर जनरल कोच बढ़ा रहे हैं। आम आदमी को सुगमता से यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
झांसी स्टेशन का रि डेवलपमेंट
झांसी स्टेशन के रि डेवलपमेंट के सवाल पर उन्होंने बताया कि झांसी डिवीजन, स्टेशन महत्वपूर्ण है। स्टेशन के रि डेवलपमेंट के काम का टेंडर अवार्ड हुआ है, काम शुरू होने वाला है। कब के जवाब में उन्होंने बताया कि टाइम लाइन बनने के बाद शीघ्र ही काम शुरू होगा।
रेलवे की भूमि पर अवैध कब्जों पर कार्रवाई
रेलवे की भूमि पर दर्जनों अवैध कब्जों के सवाल पर सीआरबी ने पहले तो कहा कि पता करवा लेती हूं, डिटेल नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि रेल प्रशासन ने अवैध कब्जा करने वालों को नोटिस दिया गया है तो प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके बाद जिला व पुलिस प्रशासन से मिलकर कब्जामुक्त कराएंगे रेलवे की जमीनें।
खुले में मांस की बिक्री
रेलवे की जमीन पर (नगरा हाट के मैदान) अवैध रूप से खुले में मांस की बिक्री के सवाल पर उन्होंने कहा पता करवाती हूं। इस पर पत्रकारों ने जब संबंधित सवाल उछालने शुरू किए तो सीआरबी अनसुनी कर चली गई और सवाल हवा में गूंजते हवा हो गये।