गोष्ठी में सामूहिक रुप से राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता की दिलायी शपथ
झांसी । अध्यक्ष, जिला पंचायत/जिला एकीकरण समिति श्री पवन गौतम की अध्यक्षता में ‘‘राष्ट्रीय एकीकरण समिति’’ के तत्वाधान में भारतरत्न लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 149वीं जयंती के अवसर पर उनके जीवन पर आधारित विचार गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष, अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान के उपाध्यक्ष द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर एकीकरण समिति के सदस्यों एवं अन्य गणमान्य महानुभावों के साथ माल्यार्पण किया गया।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम ने लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि देश को एक सूत्र में पिरोने वाले लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के अतुलनीय कार्य हम सबके लिये अनुकरणीय हैं, जिस कारण आज पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है। उन्होने कहा कि हम सभी को राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता को बनाये रखने के लिये प्रधानमत्री जी एवं मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशों का पूर्ण रुप से अनुपालन करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि स्वतन्त्र भारत के महान दूरदर्शी, राजनेता एवं प्रशासक होने के साथ-साथ सरदार बल्लभ भाई पटेल जी प्रतिष्ठित वकील एवं बैरिस्टर भी थे। सरदार पटेल जी उन महान नेताओं और स्वतन्त्रता सेनानियों में से एक है जिनके न सिर्फ आजादी से पहले अपितु आजादी के बाद भी योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। आजादी मिलने के बाद सरदार पटेल जी ने पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने में सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। उन्हें भारत का लौहपुरुष तथा भारत के बिस्मार्क की संज्ञा भी दी जाती है। सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती को देश में राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाया जाता है, वह एक मजबूत, अडिग और दृढ़ संकल्पित व्यक्तित्व के धनी थे।
गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये उपाध्यक्ष अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान श्री हरगोविन्द कुशवाहा जी ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल जी ने तत्कालीन समय में 567 रियासतों के विलीनीकरण का कार्य किया, सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के बारे में हमारे द्वारा जितना भी अध्ययन किया जाये, वह कम है। हम सरदार बल्लभ भाई पटेल जी को भावपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुये ईश्वर से यह प्रार्थना करते है कि हम सभी सदैव एकता के सूत्र में बंधे रहे। उन्होने झांसी वासियों से अपील करते हुये कहा कि हम सभी को बलिदानियों एवं क्रान्तिकारियों का सदैव सम्मान करना चाहिए। गोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकार मोहन नेपाली, सुदर्शन शिवहरे ने अपने विचार प्रकट किए ।
इस दौरान अध्यक्ष द्वारा सामूहिक रुप से राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता की शपथ दिलाई। गोष्ठी में प्रगति शर्मा ने लौहपुरुष के जीवन पर काव्य पाठ किया। संचालन राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त शिक्षाविद् एवं वरिष्ठ समाजसेविका डाॅ0 नीति शास्त्री द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अन्त में जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार द्वारा आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शासन के निर्देशानुसार 31 अक्टूबर को दीपावली का त्यौहार होने के कारण सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती को ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के रुप में 31 अक्टूबर के स्थान पर दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गरिमापूर्ण तरीके से मनाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत जिला एकीकरण समिति के तत्वाधान में विभिन्न विभागों द्वारा अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जा रही है।
कार्यक्रम में धर्माचार्य श्री हरिओम पाठक, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सुधाकर पाण्डेय, परियोजना निदेशक डीआरडीए राजेश कुमार, उपायुक्त स्वतः रोजगार बृजमोहन अम्बेड, उपायुक्त मनरेगा शिखर श्रीवास्तव, परियोजना अधिकारी नेडा बी0के0 जैन, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सुजान सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी सौम्या अग्रवाल, सहायक निदेशक सूचना सुरजीत सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी सुरेन्द्र पाल सिंह, डाॅ0 मनमोहन मनु, मीरा रायकवार, दीपशिखा सहित एकीकरण समिति के सभी पदाधिकारीगण, अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।