झांसी। रविवार को मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (जूडा) के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुए। जिसमें त्रिकोणीय मुकाबले में 48 वोट लेकर डॉ श्रेष्ठ श्रीवास्तव ने विजय पताका फहराई जबकि 33 वोट लेकर डॉ. साजिव खान दूसरे नंबर पर रहे। तीसरे प्रत्याशी डा पुष्पेंद्र सिंह को महज 7 वोट मिले।
मतगणना के बाद चुनाव अधिकारी ने जैसे ही रिजल्ट घोषित किया तो डॉ. श्रेष्ठ गुट के जूनियर डॉक्टरों में खुशी की लहर दौड़ गई। इसके बाद डॉ. शिवम को उपाध्यक्ष चुना गया। अब नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. श्रेष्ठ पूरी कार्यकारिणी का गठन करेंगे।
दरअसल जूडा अध्यक्ष पद के लिए अस्थिरोग विभाग के डॉ. श्रेष्ठ, सर्जरी विभाग के डॉ. साजिव खान और ईएनटी विभाग के डॉ. पुष्पेंद्र सिंह मैदान में उतरे थे। कुल 88 मतदाता को वोट डालना था। रविवार सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक जूडा कार्यालय में वोटिंग हुई। इसके बाद मतगणना में डॉ. श्रेष्ठ को 48, डॉ. साजिव को 33 और डॉ. पुष्पेंद्र को 7 वोट मिले। इस प्रकार से 15 वोट से डॉ. श्रेष्ठ चुनाव जीत गए। इसके बाद डॉ. शिवम को उपाध्यक्ष चुना गया।
डॉ. श्रेष्ठ ने कहा कि रेजिडेंट डॉक्टरों ने वोट किसी को भी किया हो, हम सब साथ में मिलकर काम करेंगे। जब एसोसिएशन मजबूत होगा, तो जो भी इश्यू होंगे, उनका समाधान जल्द हो पाएगा। यहां रेजिडेंट डॉक्टरों की रहने की सुविधाएं उतनी अच्छी नहीं है और सफाई की समस्या भी बहुत बड़ी है। इनको हल करने की कोशिश करेंगे।