Oplus_16908288

वीडियो हुआ वायरल होने पर मचा हंगामा 

झांसी। जिले के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत एक कार सवार ने सब्जी विक्रेता की दुकान को तहस-नहस कर दिया था, शिकायत पर पहुंची पुलिस ने उल्टे उसी को ही धमकाया। इतना ही नहीं एक दरोगा ने पिस्टल निकाल कर सब्जी विक्रेता के पीछे ही दौड़ लगा दी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर हंगामा हो गया।

पीड़ित सब्जी विक्रेता का आरोप है कि एक कार सवार ने उसकी दुकान को तहस-नहस कर दिया था। इसकी शिकायत उसने पुलिस से की। पुलिस जब पहुंची तो उल्टे सब्जी विक्रेता को धमकाने लगी। विरोध करने पर सीपरी थाना की एक चौकी में तैनात दरोगा उसे पकड़ने के लिए दौड़ा। हाथ न आने पर गुस्से में आकर दरोगा ने पिस्टल निकाल ली। इसे देख वहां तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई।

दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दरोगा एक सब्जी विक्रेता के पीछे पिस्टल निकाल कर भागते हुए दिखाई पड़ रहा है।