झांसी। बुन्देलखण्ड कॉलेज में बुधवार से अंतर महा विद्यालय क्रिकेट (पुरूष) प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में झाँसी मंडल के विभिन्न कॉलेजों की टीमें भाग ले रही हैं।

उद्घाटन समारोह का आयोजन कॉलेज के खेल मैदान में किया गया, जहाँ मुख्य अतिथि प्रदीप सरावगी, बी.बी.सी. कॉलेज के प्राचार्य प्रो. टी.के. शर्मा तथा कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एस.के. राय ने टॉस कराकर मैच को प्रारंभ किया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि खेलकूद छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने युवाओं से खेल भावना, अनुशासन और टीमवर्क की भावना को अपनाने का आह्वान किया।

टूर्नामेंट का पहला मैच भगवान आदिनाथ कॉलेज एवं बुन्देलखण्ड यूनिवर्सिटी के मध्य की टीमों के बीच खेला गया। मैच में रोमांचक मुकाबले के बाद बुन्देलखण्ड यूनिवर्सिटी ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। शुभेंद्र ने सबसे ज्यादा 20 बलों में 33 रन बनाए। खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उत्साहवर्धन किया।

दूसरा मैच अग्रसेन महाविद्यालय बनाम वीर भूमि महोबा के बीच खेला गया जिसमें अग्रसेन महाविद्यालय ने 119 रन का लक्ष्य दिया। जिसमें महोबा की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 45 रनों पर सिमट गयी। सरफराज ने 2 ओवर में 4 विकेट लिए।

आयोजन सचिव डॉ. ए.पी.एस. गौतम ने बताया कि प्रतियोगिता तीन दिनों तक चलेगी और विजेता टीम को ट्रॉफी तथा प्रमाणपत्र से सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता के संचालन में कॉलेज के क्रीड़ा समिति के सदस्यों का का विशेष योगदान रहा एवं मौजूद प्रोफेसर साथी प्रो. नूतन अग्रवाल, प्रो. जितेन्द्र कुमार तिवारी, प्रो. स्मिता जायसवाल, डॉ. आर.बी. मौर्य, डॉ. बृजेश मिश्रा, प्रो. एल.सी. साहू एवं क्रीड़ा समिति के सदस्य व कमेंट्री आकाश दुबे एवं शिव प्रकाश त्रिपाठी, विवेक आदि लोगों ने सहयोग प्रदान किया, रईस अली जी ने प्रतियोगिता का पंजीकरण संभाल,खेल विभाग के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भूमिका निभाई। इस अवसर पर कॉलेज के प्राध्यापकगण, छात्र-छात्राएँ, समस्त कर्मचारी और खेल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। अन्त में आयोजन सचिव डॉ. ए.पी.एस. गौतम एवं राहुल कुशवाहा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

13/11/2025 को बी.के.डी. बनाम स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय, झाँसी, बुन्देलखण्ड यूनिवर्सिटी बनाम अग्रसेन महाविद्यालय के मध्य मैच खेला जायेगा।