झांसी। रेलवे स्टेशन दतिया पर धमाचौकडी कर यात्रियों के लिए समस्या बने बंदरों की धरपकड आरपीएफ के प्रयास से शुरू हो गई है। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी।

दरअसल दतिया स्टेशन पर बंदरों की फौज यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बने थे। बंदरों की धरपकड हेतु आरपीएफ ने एक टीम से संपर्क किया। 12 नवंबर को दतिया स्टेशन पर आरपीएफ इंचार्ज अजय कुमार व Asi R K अहिरवार तथा हेड कांस्टेबल चंद्रभान यादव के अथक प्रयास से बंदर पकड़ने वाली टीम दतिया स्टेशन पर आमंत्रित की गई। इस टीम ने काफी मशक्कत के बाद कुछ बंदरों को पकड कर पिंजरे में बंद किया गया। उनका स्टेशन पर काफी आतंक व्याप्त था।