झांसी। रेलवे बोर्ड तथा उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय प्रयागराज द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुपालन में मण्डल रेल प्रबन्धक अनिरुद्ध कुमार के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार शर्मा के निर्देशन में राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 4.0 के अन्तर्गत शुक्रवार को कारगिल पार्क, सीपरी बाजार, झांसी में पेंशनर्स एसोसिएशन ऑफ रेलवेज, झांसी मण्डल के सहयोग से रेलवे पेंशनर्स द्वारा डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र प्रेषित करने हेतु शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में 35 पेंशनर्स के डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट ज़ारी कर उनको प्रिंट आउट उपलब्ध कराये गए। लगभग 95 वर्षीय पेंशनर नाथूराम दुबे के चलने फिरने में असमर्थता के कारण उनके निज निवास पर जाकर डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र ज़ारी किया गया।

उक्त शिविर में मुख्य कल्याण निरीक्षक बी.एस. मीना, सुनील पाठक, एस.के. श्रीवास, अतुल अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, कनिष्ठ लिपिक गंभीर तथा पेंशनर्स एसोसिएशन ऑफ रेलवेज, झाँसी मण्डल के अध्यक्ष ओ.एस. भटनागर, सचिव प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव राम प्रकाश पाल, कोषाध्यक्ष इन्द्र सेन पाल, आदि उपस्थित रहे।