बुंदेलखंड राष्ट्र समिति का आवाहन राज्य निर्माण की अंतिम लडाई के लिए “चलो दिल्ली” – प्रवीण पांडेय बुंदेलखंडी

 झांसी। बुंदेलखंड राज्य निर्माण आंदोलन एक बार फिर नए और भावनात्मक रूप में तेज़ होता दिखाई दे रहा है। 25 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित होने वाले “दिल्ली चलो – अटल जयंती, अटल संकल्प” कार्यक्रम के दौरान बुंदेलखंड के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के नाम खून से पत्र लिखकर अपनी दशकों पुरानी मांग को प्रखर रूप में रखेंगे।

आंदोलन से जुड़े कार्यकर्ताओं के अनुसार, बुंदेलखंड के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में लोग दिल्ली पहुँचेंगे, जहाँ वे शांतिपूर्ण और अनुशासित तरीके से यह प्रतीकात्मक अभियान चलाएंगे। कार्यकर्ताओं का कहना है कि बुंदेलखंड की आवाज अब सामान्य शब्दों में नहीं, बल्कि खून की स्याही में लिखकर सरकार तक पहुंचाई जाएगी।

बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडेय ‘बुंदेलखंडी’ ने बताया कि यह पहल पूरी तरह लोकतांत्रिक और संवैधानिक मर्यादाओं का पालन करते हुए की जाएगी। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड की पीड़ा अब शब्दों से आगे बढ़ चुकी है। उन्होंने कहा, खून से लिखे पत्र के माध्यम से हम प्रधानमंत्री को बताना चाहते हैं कि बुंदेलखंड राज्य की मांग निर्णायक चरण में पहुँच चुकी है और इसे अब टाला नहीं जा सकता।

कार्यक्रम को लेकर तैयारियाँ तेजी से की जा रही हैं और बुंदेलखंड के अनेक सामाजिक व सांस्कृतिक संगठनों ने सहभागिता की घोषणा की है। कार्यकर्ताओं के जत्थे 24 दिसंबर से ही दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

चलो दिल्ली 25 दिसंबर 2025 अभियान की तैयारियों की समीक्षा और संगठनात्मक गतिविधियों को मजबूत करने के उद्देश्य से बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री यज्ञेश का प्रवास 4 से 8 दिसंबर 2025 तक निर्धारित किया गया है। इस दौरान वे उरई, कोंच, झांसी, दतिया, निवाड़ी और ललितपुर में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठनात्मक समीक्षा, विस्तार और आगामी आंदोलन की रणनीति पर चर्चा करेंगे।