प्लास्टिक उपयोग की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान

झांसी। 05 दिसंबर को रेल स्प्रिंग कारखाना, सिथौली के मुख्य कार्यशाला प्रबंधक शिवाजी कदम ने मंडल रेल चिकित्सालय, झांसी का भ्रमण कर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कुलदीप स्वरूप मिश्रा के साथ मिलकर स्टाफ एवं मरीजों के मध्य प्लास्टिक के उपयोग को रोकने एवं इसके दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाई।

इस अवसर पर श्री कदम द्वारा कपड़े के थैले वितरित कर पर्यावरण संरक्षण हेतु सभी को प्रेरित किया गया तथा प्लास्टिक मुक्त परिसर बनाने के लिए सक्रिय सहयोग का आग्रह किया गया।