झांसी। जिले के थाना टहरौली क्षेत्र अंतर्गत कस्बा टहरौली खास के पठानी मुहल्ला में एक घर की छत व बाड़े में शुक्रवार सुबह चार राष्ट्रीय पक्षी मोरों के मृत मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैली है और मौत के कारण पर सवाल खड़े हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस व वन विभाग की टीम ने मृत मोरों को राष्ट्रीय ध्वज में लपेट कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद में सम्मान के साथ मृत मोरों को दफन कराया गया। एक मोर का उपचार करते हुए निगरानी में रखा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का खुलासा होने की संभावना है।

दरअसल शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने छत व बाड़े में पांच मोरों को बेहोशी की हालत में पड़ा देखा तो तत्काल डायल 112 पर सूचना दी। मोरों के मौत की खबर से गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणों के मुताबिक बेहोश मिले पांच मोरों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इलाज के दौरान एक और मोर ने दम तोड़ दिया। वहीं, एक मोर को सकुशल बचा लिया गया, जिसे निगरानी में रखा गया है।

सूचना मिलते ही पुलिस, वन विभाग व पशु चिकित्सक टीम मौके पर पहुंची। चिकित्सक डॉ. रमेश चंद्रा ने मृत व घायल मोरों की जांच की। मौत की वजह जानने के लिए मृत मोरों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का खुलासा होने की संभावना है।