Oplus_16908288

वो मेरे पास नहीं हैं, न ही लौटकर आएंगे

झांसी। 13 अप्रैल 25 को उसकी जिंदगी में खुशियों की बहार आई थी, किंतु पांच माह में ही खुशियों पर ग्रहण लग गया। अचानक पति की मौत हो गई और वह यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई। उसने पति की मौत के 2 महीने बाद ही सुसाइड कर लिया और सुसाइड नोट में अपने मन की जो व्यथा लिखी उसने झकझोर दिया। इसमें लिखा- भइया, आपने मेरे लिए वर्ल्ड का बेस्ट पार्टनर ढूंढा था, लेकिन मेरी ही किस्मत बुरी थी। सबको सारी….

दरअसल, थाना प्रेमनगर क्षेत्र अंतर्गत हंसारी निवासी राजेंद्र यादव रेलवे में टेक्नीशियन फर्स्ट के पद पर कार्यरत राजेन्द्र यादव के पुत्र विशाल का विवाह कानपुर निवासी राधिका उर्फ ललिता से 13 अप्रैल 2025 को हुआ था। विशाल बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते थे। परिवार के मुताबिक, विशाल और राधिका एक-दूसरे को बहुत प्यार करते थे, परिवार भी खुश था, किंतु 2 महीने पहले खुशियों पर ग्रहण लग गया। विशाल को अचानक हार्ट अटैक आ गया। परिजन अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पति की मौत के बाद राधिका गम में डूब गई। वह ठीक से खाना तक नहीं खाती थी। हर समय पति को याद करते हुए रोती रहती थी।

राधिका पति की मौत का दुःख बर्दाश्त नहीं कर पाई। शुक्रवार सुबह राधिका नहाने के लिए ऊपर वाले कमरे में चली गई, जहां बाथरूम अटैच है। 2 घंटे तक जब वह बाहर नहीं आई तो परिजन उसे बुलाने गए। दरवाजे की कुंडी अंदर से बंद थी। आवाज देने पर भी कोई जवाब नहीं मिला तो शक हुआ। दरवाजा तोड़ा गया। अंदर देखा तो वह पंखे पर साड़ी के फंदे से लटकी हुई थी। तुरंत उसे नीचे उतारा और मेडिकल कॉलेज लेकर भागे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

खुदकुशी के पहले ललिता उर्फ राधिका ने सुसाइड नोट भी लिख छोड़ा था जो उसकी मौत के बाद जानकारी में आया। इसमें उसने लिखा –

सबको मेरा प्रणाम, चरणस्पर्श..

मैंने बहुत कोशिश की खुद को स्ट्रॉन्ग बनाने की, लेकिन मैं नहीं कर पा रही थी। हर दिन खुद को विश्वास दिलाना पड़ता है कि वो मेरे पास नहीं हैं, न ही लौटकर आएंगे। मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं कि मैं खुद को जीने के लिए मोटिवेट करूं।

भइया, आपने मेरे लिए वर्ल्ड का बेस्ट पार्टनर ढूंढा था, लेकिन मेरी ही किस्मत इतनी बुरी थी कि मेरी सारी खुशियां छीन ली गईं। दोनों दीदी से गुजारिश है कि रक्षाबंधन के दिन मेरे भाइयों को राखी जरूर बांध दिया करना।

सबको सॉरी…