झांसी। आर्मी पब्लिक स्कूल ने अपने वार्षिक दिवस “लक्ष्य” को जोश , उत्साह और उत्कृष्टता की भावना के साथ मनाया। प्रधानाचार्या मीनाक्षी पंजवानी तथा पूर्व प्राथमिक विद्यालय की संचालिका पूजा नरूला ने एनसीसी कैडिट के साथ मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर सुनील यादव, कमांडर, 614 इंडिपेंडेंट मेकैनाइज्ड ए डी ब्रिगेड, अतिथि ब्रिगेडियर पार्थिक सिंह, डेप्युटी जीओसी, 31 आर्म्ड डिवीजन, श्वेता सिंह और पूजा यादव, ​चेयरपर्सन, एफ डब्ल्यू ओ 614 इंडिपेंडेंट मेकैनाइज्ड ए डी ब्रिगेड की अगवानी की।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा मशाल प्रज्ज्वलित कर हुई । इसके बाद मोहक प्रस्तुतियों की एक श्रृंखला ने समां बाँध दिया। छोटे बच्चों ने “सनफ्लावर ड्रिल” के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया, जहाँ उनके रंग-बिरंगे गठन ने आनंद और उल्लास फैलाया। छात्रों ने फिर ‘टेक्नो सेरेनिटी’ प्रस्तुत किया, जो रोबोटिक हलचल तथा शांत योग मुद्राओं का अनूठा संगम था और यह तकनीक तथा मानसिक शांति के सामंजस्य का प्रतीक बना। दिन की एक और खास प्रस्तुति थी “डिफेंडर्स ऑफ टूमॉरो,”—एक ऊर्जापूर्ण ड्रिल, जिसने ताकत, लचीलापन और त्रुटिरहित समन्वय को दर्शाया।

खेल उत्सव में ट्रैक इवेंट्स और दौड़ भी शामिल थीं, जिनमें छात्रों ने अपनी तेज़ी, सहनशक्ति और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया। दर्शकों की तालियों, उत्साह और जयघोष ने पूरे मैदान में एक ऊर्जा से भरपूर माहौल तैयार किया।

वार्षिक रिपोर्ट का प्रस्तुतीकरण संयुक्त रूप से मीनाक्षी पांजवानी तथा प्राथमिक विद्यालय की संचालिका पूजा नारूला द्वारा संचालिका किया गया, जिसमें विद्यालय की शैक्षणिक, खेल, सह-पाठ्यचर्यात्मक गतिविधियों तथा वर्ष भर मिली उपलब्धियों एवं महत्वपूर्ण उपलब्धियों को विशेष रूप से उजागर किया गया।

यह उल्लासपूर्ण आयोजन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ अपने चरम पर पहुँचा। शैक्षणिक सत्र के लिए निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं वर्षभर उत्साहपूर्वक भागीदारी के लिए बुंदेला सदन को उप विजेता ट्रॉफी- प्रदान की गई। वर्ष की सबसे बड़ी उपाधि, सदन ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी चंदेरी सदन ने गर्व के साथ जीती, जिन्होंने पढ़ाई, सह-पाठ्य गतिविधियों तथा खेलों में सर्वांगीण उत्कृष्टता दिखायी।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को खेलों को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने, नियमित अभ्यास करने और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया l

कार्यक्रम का औपचारिक समापन धन्यवाद प्रस्ताव से हुआ, जिसे हेड बॉय किशन कुमार और हेड गर्ल संचिता दास ने प्रस्तुत किया। उन्होंने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, गणमान्य व्यक्तियों, शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों का आभार व्यक्त किया, जिनकी भागीदारी और समर्थन से “लक्ष्य – वार्षिक दिवस” समारोह इतना सफल एवं यादगार बन सका।