Oplus_16908288

5 दिन के संघर्ष में मौत के शिकंजा से सांसों की डोर टूटी 

झांसी। जिले के बरुआसागर क्षेत्र में प्रसिद्ध मांसल माता मंदिर के पुजारी पर जीजा-साले ने मिलकर माइक के लोहे के स्टैंड से ताबड़तोड़ वार कर पुजारी को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। 5 दिन जिंदगी और मौत से लड़ने के बाद पुजारी की मौत हो गई। इस हत्या काण्ड का लाइव CCTV फुटेज सामने आने से हत्यारों की बेरहमी सामने आई है। वारदात 2 दिसंबर की है और CCTV 6 दिसंबर को सामने आया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उनकी तलाश के लिए छापेमारी हो रही है।

मृतक विशाल (22) बरुआसागर कस्बे का रहने वाला था और पिछले करीब 3 वर्ष से प्रसिद्ध मनसिल माता मंदिर में पुजारी था। मंदिर के बाहर बालाराम उर्फ बाला की दुकान है। उसका एक भाई सब्जी का ठेला लगाता है। कुछ समय पहले बाला और विशाल का झगड़ा हो गया था। इससे बाला रंजिश रखने लगा। 2 दिसंबर की रात लगभग 8 बजे विशाल पूजा की तैयारी कर रहे थे तभी बाला अपने जीजा सलिल के साथ मंदिर के बाहर पहुंचा। वहां से उसने विशाल को आवाज देकर बाहर बुलाया और गाली गलौच करने लगे। विरोध करने पर विशाल से मारपीट की।

मृतक के भाई ने बताया कि बाला और सलिल गला घोंटकर विशाल की हत्या करना चाहते थे किन्तु मंदिर के पुजारी चिंटू कुशवाहा समेत अन्य लोगों ने बीच बचाव किया। उसके बाद वे विशाल को छोड़कर भाग गए। इस हमले में विशाल बेहोश हो चुका था। चिंटू समेत अन्य लोग विशाल को उठाकर मंदिर के अंदर ले आए। विशाल को इलाज के लिए झांसी मेडिकल कालेज में में भर्ती कराया गया था।

मुख्य पुजारी सुरेश दाऊ ने बताया-विशाल को लिटाकर चिंटू पास में बैठकर उसे होश में लाने का प्रयास कर रहा था। तभी बाला दोबारा मंदिर के अंदर घुस आया। उसने लोहे का माइक स्टैंड उठाकर हमला कर दिया। जब तक हम लोग विशाल को बचाते, वो दो से तीन वार सिर पर कर चुका था। विशाल के सिर से खून बहने लगा। हमला के बाद जीजा-साले मौके से फरार हो गए। मंदिर के मुख्य पुजारी समेत अन्य कर्मचारी घायल विशाल को मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां हालत नाजुक होने पर उसे ग्वालियर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान शनिवार को पुजारी विशाल की मौत हो गई।

CCTV फुटेज की गवाही

पुजारी पर हमले का 23 सेकेंड का CCTV फुटेज सामने आया है। इसमें नजर आ रहा है कि मारपीट के बाद पुजारी जमीन पर बेहोश पड़ा है। एक युवक उन्हें संभालने की कोशिश कर रहा है तभी आरोपी दौड़ते हुए आया और पास में रखे लोहे के माइक स्टैंड उठा लेता है। युवक स्टैंड छीनने की कोशिश करता है तो आरोपी उसे धक्का दे देता है। इसके बाद दोनों हाथ से स्टैंड को पकड़कर दो बार पुजारी के सिर पर मारता है। इससे पुजारी लहूलुहान हो जाता है। लोग आरोपी को खींचकर ले जाते हैं। लोगों ने बताया कि एक बार पुजारी को हत्यारों से बचा लिया था। मारपीट में वो बेहोश हो गए थे। लेकिन, इससे पहले कुछ कर पाते, हत्यारे दूसरी बार दौड़ते हुए आया और हमला कर दिया। इसी हमले में सिर की हड्डी टूट गई और उनकी मौत हो गई।

बरुआसागर थाना प्रभारी राहुल राठौर ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर बालाराम उर्फ बाला और उसके जीजा सलिल केस दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उनको अरेस्ट कर लिया जाएगा। पूछताछ के बाद हत्या की वजह का पता चल पाएगा।