आज से शुरू होगा चीफ जस्टिस जगदीश भल्ला ऑल इंडिया टूर्नामेंट, डीसीए अध्यक्ष ने किया ट्रॉफी का विमोचन
उरई। डीसीए जालौन द्वारा आयोजित पुलिस लाइन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए अंडर 19 तीसरे स्वर्गीय यशोदा नंदन सिरोठिया यूपी क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 के रोमांचक फ़ाइनल मुकाबले में डीसीए फ़िरोज़ाबाद ने शानदार खेल प्रदर्शित करते हुए डीसीए मुरादाबाद को 133 रनों से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनने का फ़ैसला मुरादाबाद पर भारी पड़ गया। फ़िरोज़ाबाद की शुरुआत भले साधारण रही, लेकिन मध्य क्रम में विकेटकीपर बल्लेबाज़ अभि ने तूफ़ानी अंदाज़ में मात्र 36 गेंदों पर 82 रन (7 चौके, 7 छक्के) ठोकते हुए मैच का रुख पूरी तरह पलट दिया। उनके साथ आकाश ने भी केवल 24 गेंदों पर नाबाद 56 रन बनाकर विपक्षी गेंदबाज़ों की जमकर खबर ली। दूसरे छोर से शिवांशु ने संयमित 35 रन जोड़कर टीम के कुल स्कोर को मजबूती प्रदान की। निर्धारित 22 ओवरों में फ़िरोज़ाबाद ने 212/7 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए मुरादाबाद की टीम फ़िरोज़ाबाद की घातक गेंदबाज़ी के सामने टिक नहीं सकी। शुरुआत में तेज़ रनों के बावजूद विकेटों का सिलसिला रुक नहीं पाया। फ़िरोज़ाबाद के सितारा गेंदबाज़ हमज़ा ने अपनी धारदार गेंदबाज़ी से मात्र 15 रन देकर 6 विकेट चटका दिए और मुरादाबाद के बल्लेबाज़ों की कमर तोड़ दी। उनके साथ ब्रजनंदन गौतम ने भी 4 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। पूरी टीम 9.5 ओवर में केवल 79 रन पर ढेर हो गई और मैच एकतरफ़ा अंदाज़ में फ़िरोज़ाबाद ने जीत लिया। इस धमाकेदार और उच्च स्तरीय प्रदर्शन के चलते फ़िरोज़ाबाद ने न सिर्फ़ खिताब जीता बल्कि अपनी टीम की संतुलित बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी का बेहतरीन उदाहरण भी पेश किया।
विजेता फिरोजाबाद और उप विजेता मुरादाबाद की टीम को कैश मनी और ट्रॉफी और उपहार डीसीए अध्यक्ष के रविंद्र नायक और मुख्य संरक्षक जिलाधिकारी राजेश पाण्डे, संरक्षक पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार, यूपीसीए निदेशक श्याम बाबू , टूर्नामेंट संयोजक प्रदीप सिरोठिया ने प्रदान की और दोनों टीमों को शुभकामनाएं दी। प्लेयर ऑफ द मैच हमज़ा को दिया गया।
इस दौरान डीसीए अध्यक्ष व स्टेट पब्लिक सर्विस ट्रिब्यूनल लखनऊ के उपाध्यक्ष के रविंद्र नायक, डीसीए संस्थापक श्याम बाबू, उपाध्यक्ष विनोद चतुर्वेदी, सुरेश निरंजन, सचिव विकास कुमार, संयुक्त सचिव विनय कुमार सिंह हरेंद्र विक्रम सिंह, इंद्रमणि, उदय वीर सिंह, डॉ राकेश रंजन, डॉ वीरेंद्र कुमार, अभय सिंह, ओम वीर, सागर यादव, अविनाश कुमार सिंह, मौजूद रहे, इस टूर्नामेंट में बीसीसीआई लेवल के अंपायर ने अंपायरिंग की।












