दौड़ते हुए पन्ना से अजमेर जा रहे मो. रहीम 

झांसी। रन फॉर यूनिटी नशा मुक्ति का संदेश लेकर दौड़ते हए पन्ना से अजमेर जा रहे मो. रहीम का बहार ओरछा गेट कुरैश नगर में फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। मो रहीम बम स्किपिंग में इंडिया बुक्स ऑफ रिकार्ड में भी अपना नाम दर्ज करा चुके हैं। पन्ना निवासी मो रहीम नशा मुक्ति का संदेश लेकर पन्ना से दौड़ते हुए अजमेर जा रहे है। झांसी से सुबह 8 बजे उन्होंने अपनी आगे की दौड़ शुरू की। इस दौरान मो. रहीम का कुरैश कॉन्फ्रेंस सामाजिक के मोहम्मद कलाम कुरैशी राष्ट्रीय सचिव चौधरी रईस कुरैशी सादिक बरकाती रहीस कुरैशी अफसर बरकती अशलम कुरैशी रशीद आरिफ कुरैशी फरीद इमरान अकील आदि ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।

मो. रहीम ने बताया कि वह सुबह से अपनी दौड़ शुरू कर देते है और रात में विश्राम करते है। उन्होंने कहा कि पन्ना से उन्होंने अपनी दौड़ शुरू की थी और यह दौड़ अजमेर में खत्म होगी। उन्होंने कहा कि वह रास्ते में युवाओं से नशा मुक्ति का संदेश देते हुए जा रहे है। उनके साथ बाईक से अलीम बख्श, मोहम्मद कैश भी चल रहे हैं।