डीआरएम कार्यालय में हंगामा पर मांगी माफी, प्रमोशन का आश्वासन
झांसी। NCRMU DSL TRS BRANCH के तत्वावधान में लाल झंडे के सभी पदाधिकारी का बृजमोहन सिंह, का जे बी खरे, का निर्मल संधू, का राजकुमार शर्मा के नेतृत्व में TRS के कर्मचारियों के प्रमोशन को लेकर APO/TRS आदेश मिश्रा से वार्ता करने के लिए गए।
इस दौरान APO/TRS ने कर्मचारियों के कार्य करने से इनकार कर दिया और दुर्व्यवहार किया। इसका जब सभी पदाधिकारी ने विरोध किया तो RPF की बुलाने की धमकी देकर APO/TRS चेंबर से भाग गया। इसके बाद मंडल मंत्री अमर सिंह यादव तथा मंडल अध्यक्ष भावेश प्रसाद सिंह के आह्वान पर थोड़ी ही देर में लाल झंडे के सिपाहियों ने सैंकड़ों की संख्या में DRM Office का घिराव करके मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया।
यह स्थिति DRM infra के संज्ञान में आयी तो उन्होंने APO/TRS को डाट लगा कर माफी मांगने को मजबूर किया। APO/TRS ने लाल झंडे के सैंकड़ों सिपाहियों के सामने चेंबर से बाहर आकर माफी मांगी। Sr DPO राजेश कुमार शर्मा ने सभी कर्मचारी के इस माह प्रमोशन का कार्य करने का आश्वासन दिया।
कर्मचारी नेताओं ने इसे NCRMU DSL/TRS की बहुत बड़ी जीत बताया और कहा साथियों ने जिस एकता का परिचय दिया सभी साथियों का NCRMU धन्यवाद और आभार व्यक्त करती है। इस दौरान कामरेड अमर सिंह यादव, जिंदाबाद कामरेड भावेश प्रसाद सिंह जिंदाबाद, कामरेड निर्मल संधू जिंदाबाद, कामरेड बृजमोहन सिंह जिंदाबाद, कामरेड जे बी खरे जिंदाबाद, कामरेड राजकुमार शर्मा जिंदाबाद, NCRMU jindabad AIRF jindabad के नारे लगाए गए।












