एआइएमआइएम की झांसी महानगर कार्यकारिणी गठित
झांसी। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के बुंदेलखंड अध्यक्ष प्रभारी हाजी सैयद सादिक अली के नेतृत्व में महानगर अध्यक्ष नवी बक्स उर्फ बबलू आजाद ने पार्टी की महानगर कार्यकारिणी का गठन कर दिया। सैकड़ों की संख्या में लोग इस प्रोग्राम में सम्मिलित हुए।
महानगर अध्यक्ष नवी बक्स उर्फ बबलू आजाद ने नगर की कार्यकारिणी में मुख्य महासचिव, महासचिव संगठन मंत्री सचिव और उपाध्यक्ष पदों पर पार्टी के सदस्यों को मनोनीत किया। इस अवसर पर बुंदेलखंड अध्यक्ष हाजी सैयद सादिक अली ने सभी पदाधिकारी को उनके प्रमाण पत्र सौंपते हुए नए पदाधिकारियों को जी जान से पार्टी के लिए लग जाने की बात कही। हाजी सैयद सादिक अली ने कहा कि हम अपने हक और हुकुक की हिफाजत करते हुए दबे कुचले और मजलूम लोगों को उनका हक दिलाएंगे।
संगठन मंत्री मुस्तकीम अली कादरी, महासचिव सलीम उद्दीन, महासचिव डॉ मसनून इलाही, महासचिव हाफिज आबिद मकरानी, महासचिव समीम खान, उपाध्यक्ष अफसर पहलवान, उपाध्यक्ष फहीम मंसूरी,
उपाध्यक्ष खालिद मकरानी, सचिव मुन्ना भाई, सचिव एडवोकेट शाहनवाज आलम, सचिव अफसर कुरैशी, सचिव खालिद खान, सचिव समीम मास्टर, सचिव कर्नल अली, सचिव आरिफ खान रुस्तम, सचिव फिरोज खान, कोषाध्यक्ष अजहर आजाद, नूर मोहम्मद, समीर खान, आशु खान, मुशीर खान, मोहम्मद यूजर, धीरज अहिरवार, निर्मल वर्मा, आबिद खान, हाफिज समीर साहब, हाफिज हबीब साहब, मोहम्मद जीशान साहब, हाफिज मोहम्मद अजीम साहब, साजिद अली, सलीम कुरैशी, मोहम्मद अतहर मंसूर, अली साबिर मसूदी, गोलू खान, मोनू खान, नौशाद कुरैशी आदि लोगों को पद से नियुक्त किया व पार्टी की विचारधारा से पभावित होकर दर्जनों लोगों ने सदस्यता ली।
बैठक के दौरान बुंदेलखंड युथ अध्यक्ष फुरकान खान, यूथ ललितपुर प्रभारी सैयद अत्तर अली, जिला अध्यक्ष रईस अहमद खान, जिला अध्यक्ष शाहरुख खान कोच महानगर अध्यक्ष चौधरी वाहिद कुरैशी, विधानसभा अध्यक्ष नदीम रजा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अली अहमद कुरैशी ने एवं आभार महानगर अध्यक्ष नबी बक्स बबलू आजाद ने व्यक्त किया।














