बुंदेलखंड के पाँचों जनपदों के पराविधिक स्वयंसेवकों का “संवर्धन” संयुक्त क्लस्टर प्रशिक्षण कार्यक्रम

झांसी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विकास भवन सभागार में बुंदेलखंड के पाँचों जनपदों (झाँसी, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर एवं महोबा) के पराविधिक स्वयंसेवकों (पीएलबी) हेतु “संवर्धन” संयुक्त क्लस्टर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कमलेश कच्छल ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण उपरांत दीप प्रज्वलन कर किया।

अपने उद्बोधन में जनपद न्यायाधीश ने कहा कि अधिकार मित्र (पीएलबी) न्यायपालिका की आँख और कान हैं। उन्होंने वीरांगना लक्ष्मीबाई की धरती से आह्वान किया कि पीएलबी को समाज में व्याप्त बाल विवाह और घरेलू हिंसा जैसी कुरीतियों के खिलाफ एक सजग प्रहरी की भूमिका निभानी होगी।

कार्यक्रम के सूत्रधार और डीएलएसए झाँसी के सचिव (अपर जिला जज) शरद कुमार चौधरी ने युवाओं को ‘क्रिटिकल थिंकिंग’ अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “कानून मोटी किताबों में उलझने का नाम नहीं है, बल्कि कानून और कुछ नहीं, बस सामान्य बुद्धि है।” उन्होंने पीएलवी को तर्क और विवेक के आधार पर पीड़ितों की मदद करने की प्रेरणा दी।

अपर जिला जज ने ‘चाइल्ड फ्रेंडली लीगल सर्विसेज’ पर, हमीरपुर के सचिव (एडीजे) महेन्द्र कुमार पांडेय ने नशा मुक्ति और ‘जागृति’ स्कीम पर, तथा ललितपुर के सचिव मयंक जायसवाल ने ‘वीर परिवार योजना’ और ‘साथी स्कीम’ पर प्रकाश डाला। जालौन की सचिव (एडीजे) सुश्री पारुल पंवार भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में झांसी के अधिकार मित्रों के लिए मानदेय जारी होने की घोषणा किए जाने पर सभागार तालियों से गूंज उठा।

तकनीकी सत्रों में मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, दिव्यांगजन अधिकारी के.पी.सिंह, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल प्रतीक समाधिया, बीकेडी कॉलेज के प्रवक्ता डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, अजय कुमार प्रजापति, जन साहस के सुशील कुमार, बुंदेलखंड सेवा संस्थान के वासुदेव सिंह एवं जन सूचना अधिकार मंच के मुदित चिरवारिया ने विभिन्न कानूनों और योजनाओं की जानकारी दी।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकार मित्रों प्रीति शर्मा, समीरा खान, नेहा श्री, निकिता गौतम, विजय आदि को मेडल और अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अधिकार मित्र कल्पनाथ सिंह और सपना गुप्ता ने किया। वरिष्ठ सहायक आदिल जाफरी ने व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया।