डीसीए फिरोजाबाद ने डीएसए उन्नाव को 15 रन से हराया और आगरा ने जालौन को
उरई। जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालौन द्वारा आयोजित अंडर 23, 6वें ऑल इंडिया चीफ जस्टिस जगदीश भल्ला क्रिकेट टूर्नामेंट (लीग मैच) में मंगलवार को पुलिस लाइन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में डीसीए फिरोजाबाद ने डीएसए उन्नाव को 15 रन से पराजित किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डीसीए फिरोजाबाद की टीम 18.4 ओवर में 181 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से आनंद राज (45 रन) और संकल्प यादव (41 रन) ने उपयोगी पारियां खेलीं, जबकि तनिष्क यादव ने 33 रन का योगदान दिया। उन्नाव की तरफ से गेंदबाजी में प्रत्युष ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट, जबकि रोहित ने 3 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीएसए उन्नाव की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 166 रन ही बना सकी। उन्नाव की ओर से शिवांश शर्मा ने नाबाद 45 रन, जबकि एस. त्रिपाठी ने 38 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके। फिरोजाबाद की गेंदबाजी में तनिष्क यादव और आकाश ने 2-2 विकेट लिए। इस तरह डीसीए फिरोजाबाद ने मुकाबला 15 रन से जीतकर लीग में महत्वपूर्ण जीत दर्ज की।
वही दूसरे मैच में डीसीए आगरा ने डीसीए जालौन (रेड) को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी डीसीए जालौन (रेड) की पूरी टीम मात्र 13 ओवर में 52 रन पर सिमट गई। जालौन की ओर से सचिन मिश्रा ने 15 रन और अंशुमान शुक्ला ने 11 रन बनाए। आगरा की घातक गेंदबाजी के सामने जालौन के बल्लेबाज टिक नहीं सके। गोपाल चहर और प्रांजल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट, जबकि दीपक राजपूत ने 2 विकेट लिए। मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसीए आगरा की टीम ने 5.1 ओवर में 1 विकेट खोकर 56 रन बनाते हुए मुकाबला आसानी से अपने नाम कर लिया। आगरा की ओर से सुमित ने 16 गेंदों में नाबाद 41 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जबकि कप्तान दीपक राजपूत ने नाबाद 14 रन बनाए। इस तरह डीसीए आगरा ने एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से जीत दर्ज कर ली और टूर्नामेंट में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की। आगरा टीम के गोपाल चाहर को प्लेयर ऑफ द मैच, सीओ राजीव कुमार शर्मा ने प्रदान किया। इस दौरान यूपीसीए के निदेशक श्यामबाबू, सचिव विकास कुमार शर्मा ,संयुक्त सचिव विनय कुमार सिंह, हरेंद्र विक्रम सिंह,रिक्की सिंह, सागर यादव, ओमवीर उपस्थित रहे।














