झांसी। झाँसी व्यापार मंडल की बैठक में पदाधिकारियों ने भारत सरकार द्रारा 59 चीनी ऐप बेन करने पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
झाँसी व्यापार मंडल के चेयरमैन श्री मनमोहन गेडा ने इस अवसर पर कहा कि भामाशाह जी जयंती पर जिस तरह से व्यापार मंडल ने चीनी सामानों को ना खरीदने का आव्हान किया था उस दिशा में सरकार का ये पहला कदम है।
झाँसी व्यापार मंडल के संयोजक श्री राघव वर्मा ने सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐप बेन करने के बाद अब जल्द ही चीनी कंपनियों के ठेके भी रद्द होने चाहिए।अध्यक्ष श्री संतोष साहू ने मोदी जी के इस कदम की भूरी भूरी सराहना करते हुए कहा कि सरकार के इस कदम से ये सिद्ध हो गया कि अब भारत कमजोर नही रहा और जो भी भारत की तरफ आँख तरेरेगा उसको हम सब मिलकर सबक सिखाया जाएगा। संचालन झाँसी व्यापार मंडल के महामंत्री श्री नीरज स्वामी और आभार कोर कमेटी सदस्य श्री सोमकान्त निगम द्रारा किया गया। इस अवसर पर राजेन्द्र अग्रवाल, राजू बुकसेलर, प्रभुदयाल साहू, सुजीत अग्रवाल, चौधरी फ़िरोज़, अविनाश माते, केदार राय, कृष्ण मुरारी गुप्ता, रामबाबू साहू आदि उपस्थित रहे।