झांसी। 08 अक्टूबर 2025 को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर एक विशेष टिकट जांच अभियान (Intensive Ticket Checking Drive) चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य बिना टिकट यात्रा करने वाले एवं अनियमित यात्रियों के विरुद्ध सख़्ती से कार्रवाई कर रेलवे राजस्व की रक्षा करना था।
इस दौरान कुल 146 मामलों में बिना टिकट एवं अनियमित यात्रा करने वाले यात्रियों को पकड़ा गया, जिनसे कुल ₹1,00,650/- (एक लाख छह सौ पचास रुपए) का जुर्माना वसूला गया।
इस अभियान में अरुण राय, अंशुल त्रिपाठी, अमित गुप्ता, अविनाश करोसिया, आसिफ अली, आदित्य तिवारी सहित चेकिंग स्टाफ की सक्रिय सहभागिता रही, जिनके समन्वित प्रयासों से यह अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।