झांसी | नगर के खोवामंडी निवासी यशराज पाठक एवं संतोष पाठक ने वृंदावन में रसिक संत प्रेमानंद जी महाराज के समक्ष श्रीराधारानी के पदों का सुमधुर गायन किया। पाठक बंधुओं का गायन सुनकर संत प्रेमानंद जी काफी भावविभोर हो गए।
संत प्रेमानंद ने कहा कि इनके पदों ने मुझे मोह लिया है। पद सुनने के बाद उन्होंने पाठक बंधुओं से फिर एक और पद सुनाने की इच्छा जाहिर की इसके बाद पाठक बंधुओं ने उन्हें केलिमाल जी के पद सुनाए। जिसकी उन्होंने काफी प्रशंसा की। संत प्रेमानंद जी और पाठक बंधुओं का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि यशराज पाठक नगर के उदयीमान भजन गायक हैं और ध्रुपद धमार शैली के प्रकांड आचार्य अपने दादाजी स्व. नत्थूलाल पाठक की परंपरा का निर्वहन कर झांसी का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं।