झांसी। पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें श्री राम प्रकाश अग्रवाल एडवोकेट, जिला युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राम कुमार शुक्ला, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मनीराम कुशवाहा एवं अधिवक्ता विवेक बाजपेई ने श्री सुभाष चंद शर्मा कमिश्नर झांसी एवं श्री सुभाष बघेल पुलिस महानिरीक्षक झांसी को ज्ञापन देते हुए मांग की है कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी झांसी – ललितपुर जनपद में अप्रत्याशित रूप से तेजी से फैल रही है। स्थानीय प्रशासन द्वारा सकारात्मक प्रयास किए जाने से शुरुआती दौर में कुछ हद तक इस पर नियंत्रण पा लिया गया था। लेकिन पिछले कुछ समय से स्थिति नियंत्रण से बाहर होती जा रही है, जिससे जनता में भय की स्थिति व्याप्त है। जिस तेजी के साथ महामारी अपने पैर पसार रही है, उसे रोकने के लिए कड़े निर्णय लेने की आवश्यकता है। जिसके तहत बाजार खुलने का समय सीमित करना, रोटेशन प्रणाली में दुकानों का खोला जाना, बिना मास्क लगाए एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित किया जाना जरूरी है। इसके अतिरिक्त प्रशासन को चाहिए कि नगर निगम द्वारा महानगर के सर्वाधिक संक्रमण वाले क्षेत्रों तथा सामान्य क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन तथा फागिंग की व्यवस्था तत्काल शुरू करें। इसके अलावा बरसात के मौसम में मलेरिया, डेंगू जैसी तमाम बीमारियों का उत्पन्न होना स्वाभाविक है, क्योंकि इन बीमारियों के लक्षण भी कोरोना से मिलते जुलते हैं। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति लक्षणों के शुरू होते ही भय ग्रस्त हो रहा है। इसे देखते हुए झांसी तथा ललितपुर जनपद में चार्ट बनाकर जगह-जगह स्वास्थ्य विभाग की टीमें शिविर लगाकर लोगों की जांच करें तथा उन्हें कोरोना वायरल (बुखार) के अंतर से अवगत कराएं, ताकि जनता के मन में समाया भय दूर किया जा सके। मंडलायुक्त श्री सुभाष चंद शर्मा एवं पुलिस महानिरीक्षक श्री सुभाष बघेल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त कराया कि महामारी की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। जो सुझाव ज्ञापन में दिए गए उन पर शीघ्र अमल कराया जाएगा, साथ ही जनता को जागरूक करने के लिए भी कार्यक्रम चलाए जाएंगे।