14 को वार्ता के आश्वासन पर धरना व प्रदर्शन किया स्थगित

झांसी। उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष  अशोक प्याल के नेतृत्व में सफाई कर्मियों की विभिन्न लम्बित समस्याओं के समाधान हेतु नगर निगम परिसर में विशाल धरना – प्रदर्शन किया गया। परिसर में प्रदर्शनकारियों की विशाल संख्या देखने लायक थी। वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।

कुछ देर बाद परिसर में नगर मजिस्ट्रेट , अपर नगर आयुक्त , पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक आदि पहुंच गए और प्रदर्शनकारियों से वार्ता की। वार्ता के दौरान एक बार तो गहमागहमी शुरू हो गई, किंतु कुछ ही मिनट में स्थित बदल गई। जिलाध्यक्ष  अशोक प्याल ने मांंगों पर विस्तार से जानकारी दी और ज्ञापन दिया। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट के समक्ष 14 सितंबर को नगर आयुक्त से समस्याओं के निस्तारण के लिए वार्ता कराने की बात पर धरना प्रदर्शन स्थगित किया गया । धरना स्थल पर सियाराम मेहरोलीया , मुन्नालाल करोसिया ,बालकृष्ण गांचले सूरज प्याल खलीफा श्री कुंदन लाल नेता जी , कैलाश ड्रेसर , माधव कड़ेरे , सुभाष माते , सुरेश ठेकेदार , महेश पहलवान , प्रकाश चौधरी ,रामजीशरण करोसिया संजय पहलवान , भगवानदास कठिन , ओमप्रकाश बड़े , नवलकिशोर प्याल, राजेश पथरोल , सोनू सारवान , दिनेश हवलदार , महेंद्र हवलदार, आदि सैैंकड़ों महिला – पुरुष सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।