झांसी। झांसी की रानी के सम्मान व इंसाफ के लिए झांसी की महिलाएं मैदान में उतर आई है। इसी क्रम में शनिवार को आसरा सोसायटी के तत्वावधान में झांसी  के कई संगठनों की महिलाओं ने मिलकर इलाइट चौराहे पर कंगना राणावत सच का साथ देने के लिये रानी लक्ष्मीबाई जैसे निडरता से लड़ने की कसम खाई है कि जैसे रानी लक्ष्मी बाई निडर होकर लड़ी किसी से नही डरी वेसे ही मैं भी किसी से नही डरूँगी। अब बात हर नारी और हमारी झांसी की रानी की आ गई इस लिये सभी महिलाये कंगना राणावत के समर्थन में आक्रोश जताया। अकेली महिला सच के लिये लड़ रही है तो महाराष्ट्र सरकार को उसका साथ देना चाहिये न कि परेशान करना चाहिये। शर्म करे महाराष्ट्र सरकार जो एक अकेली महिला से लड़ रही है पर हम सभी झांसी की महिलाये उनके साथ हैं।
चमक उठी सन 57 मे वह तलवार पुरानी थी खूब लडी मरदानी वह तो झांसी वाली रानी थी
शुशांत सिंघ राजपूत केस मे जो कंगना राणावत अरनव गोस्वामी एवं समस्त भारतीय जनता ने इस सच्चायी और इंसाफ की लडाई मे जो योगदान दिया उसके हम दिल से शुक्र गुजार हैं और हमारे भारत देश की भारतिय सिनेमा जगत की मशहूर एवं कामयाव अभिनेत्री कंगना राणावत के साथ माहाराष्ट्र सरकार एवं अन्य लोग जो खेल खेल रहे है वह उस मे कभी कामयाव नही होंगे. ईश्वर के घर मे देर है अंधेर नही  और दुनिया का सत्य यही हैं की सत्य की ही हमेशा विजय हुई हैं और होगी . और सच्चायी की इस लडाई मे हम हमेशा हर कदम पर कंगना राणावत के साथ हैं। सत्यमेव जयते। इस दौरान आसरा सोसाईटी झांसी एवं अन्य महीला संगठन झांसी से पूजा शर्मा (अध्यक्ष , आसरा सोसाईटी झांसी ), बंटी शर्मा ( संस्थापक , आसरा सोसाईटी झांसी ), ्मोनिका गुर्जर, दीपा यादव, सुनीता चौहान , प्रियंका गुप्ता, वर्षा साहू, रीता, मीना, वंदना रायकवार, किरन ,सीमा तिवारी,अर्पणा द्विवेदी, स्पर्ह श्रीवास्तव, कुसुम कुशवाहा, सीमा शर्मा , उर्मिला पटेरिया, ,संगीता जोशी,पूनम वर्मा, .शोभा सिंह, शिवम साहू, नेहा रायकवार, कीर्ति शाक्य, आरती शर्मा, शान्तोष कुमार निषाद, हर्ष, हेमा कुशवाहा, नीलू दिव्यलता, प्रीति रायकवार आदि उपस्थित रहीं।