झांसी। सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट अंतर्विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट में पहला मैच कामशियल इलेवन और डीजल किंग के मध्य खेला गया जिसमें कॉमशियल इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 183 रनो का बडा स्कोर खडा किया जिसमें सादाब हुसैन ने 67 रनो की बेहतरीन पारी खेली, इसी क्रम में निलिख कोटे ने 32 तथा फराज ने नाबाद 24 रनो का योगदान दिया डीजन किंग की ओर से सौरभ शर्मा 2 तथा मदन गोपाल, अमित शर्मा, प्रदीप शर्मा ने 1- 1 विकेट लिया जवाब में डीजन किंग की टीम 120 रन पर ऑल आउट हो गई जिसमें कप्तान सोहल खान ने 27 रनए दीपक झा ने 21 व कुलदीप ने 18 रन बनाये कामर्शियल इलेवन की ओर से रिंकू मीना ने 4 विकेट व रोहित मिश्रा ने 2 व नीरज भटनागर, पवन कुमार, मनोज कुमार ने 1-1 विकेट लेकर अपनी टीम को जी दिलायी जिसमे प्लेअर ऑफ द मैच सादाब हुसैन रहे। वही दूसरे खेले गये मैच में जनरल एडमिन की टीम ने 20 ओवरो में 9 विकेट खोकर 127 रन बनाये जिसमें मनीष ने 51, नवदीप बुन्देला ने 21 व कमलेश यादव ने 24 रनो की पारी खेली जिसमें ऑपरेटिंग की तरफ से राजेन्द्र नायक ने 2 शभम, रोहित, सतीश व आशीष ने 1-1 विकेट लिया वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑपरेटिंग की टीम ने 1 विकेट शेष रहते हुये मैच जीत लिया शुभन ने 51 रन, शहरुक ने 21 व आशीष ने 15 रनो का योगदान किया जिसमें जनरल एडमिन की तरफ से रामदिनेश ने 4 विकेट, राजेश तोमर ने 2 व शरीफ खान , अमित यादव, नवदीप ने 1-1 विकेट लिया। जिसमे प्लेयअर ऑफ द मैच शुभम को दिया गया। निर्णायक मंडल में अंपायरिंग मोहित और अनुज द्वारा की गई एवं कमेंट्री शरीफ खान, तेजसिंह मीना, सोहेल खान, अनिरुद्ध यादव जी द्वारा की गई मैच के स्कोरर हिमांशु व फिरोज खान ने की इस मैच मे कमेटी सदस्य नीरज वर्मा, ,सईद खान, अनिरुद्ध यादव, मो शरीफ, अभिषेक रायकवार, सोहेल खान, खिलाडी इत्यादि उपस्थित रहे।

16 नवंबर को पहला मैच इलैक्ट्रिकल जनरल एवं आर0पी0एफ0 एवं दूसरा मैच टी0आर0एस0 व वर्कशॉप वारियर के मध्य खेले जायेगे। यह जानकारी रेल संस्थान सचिव द्वारा दी गई।