झांसी। अक्षय तृतीया पर झांसी में भगवान श्री परशुराम भव्य शोभायात्रा समस्त ब्राहम्ण संगठनों के द्वारा संयोजक अंचल अड़जरिया के संयोजन, समन्वयक अनिल दीक्षित (पप्पू) के समन्वय, अखिलेश तिवारी ‘कम्मू’ की अध्यक्षता एवं महामंत्री मैथली मुदगिल के सानिध्य में लक्ष्मी व्यायाम शाला गेट नं0 1 से निकाली गई। शोभायात्रा में हजारों की संख्या में विप्र बंधुओं ने भागीदारी की।
शोभायात्रा में सांसद अनुराग शर्मा, शिक्षक एम0एल0सी0 डा0 बाबूलाल तिवारी, सदर विधायक रवि शर्मा, एन0पी0सी0एल0 के डायरेक्टर रामनरेश तिवारी, जिलाध्यक्ष मुकेश मिश्रा, डमडम व्यास महाराज, आर0के0 सहारिया, संजीव श्रृगींऋषि, आशीष उपाध्याय, डा0 दिलीप शर्मा, अनुज त्रिपाठी, अर्पित शर्मा, राहुल रिछारिया, सुधांशु त्रिपाठी, अरविन्द वशिष्ठ, प्रशान्त रिछारिया, विवेक गोस्वामी, संजय गोस्वामी, दीपक व्यास, आलोक चतुर्वेदी, मंजुल पुरोहित, गीता शर्मा, प्रमिला ओझा, रेखा वैद्य, ज्योति लिटौरिया, प्रियंका चतुर्वेंदी आदि सहित हजारों की संख्या में विप्र बंधु डी0जे0 वैण्ड के पीछे नृत्य करते हुये चल रहे थे ।

शोभायात्रा का भव्य स्वागत खण्डेराव गेट, पंचकुंईया, कोतवाली के सामने, गंधीगर का टपरा, सर्राफा बाजार, मालिनों का तिराहा, गांधी रोड, गंज, रानीमहल पर शर्बत, ठण्डाई, कोल्डड्रिंक एवं पुष्प वर्षा कर सभी समाज के लोगों ने किया । शोभायात्रा में बग्गियों पर शोभायमान भगवान परशुराम, भगवान वामनदेव, ब्रह्मा जी, सरस्वती जी, गायत्री जी, चाणक्य के स्वरूप आकर्षण का केन्द्र थे । तत्पश्चात लक्ष्मी व्यायाम मंदिर आकर यात्रा सभा में परिवर्तित हो गई जहां पर वक्ताओं ने एक स्वर से समाज के कमजोर वर्ग को पढ़ाने हेतु स्कॉलरशिप एवं उच्च शिक्षा हेतु बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध कराने पर जोर दिया, साथ ही झॉसी के अंदर एक भगवान परशुराम का पार्क हो यह मांग रखी गई । शोभायात्रा का संचालन राजीव बबेले ने एवं आभार व्यक्त शोभायात्रा संयोजक अंचल अड़जरिया ने व्यक्त किया ।