झांसी। चिन्मय मिशन झांसी के हनुमान चालीसा महिमा ज्ञान यज्ञ के समापन दिवस पर प्रवचनकर्ता ब्रह्मचारी राघवेंद्र चैतन्य ने बताया कि हनुमान चालीसा पाठ करने पर हनुमान जी गुरु की तरह कृपा करते है यानि कुछ त्रुटि होने पर भी कल्याण कर देते है और जो सच्चे मन से पाठ करता है उसके सभी संसार पाप बंधन छूट जाते हैं। उसे महासुख प्राप्त होता है। स्वयं यह बात भगवान शंकर ने हनुमान चालीसा पाठ के संबंध में शास्त्रों में कही है। इसलिए तुलसी दास जी भी प्रार्थना में कहते है कि मुझे अपना शिष्य चेले के तरह बना मेरे हृदय में हनुमान जी आप सदा निवास करने की कृपा कीजिए।
समापन दिवस के प्रारंभ में दीप प्रज्वलन श्री कुंज बिहारी गुप्ता एड, गोपाल शरण गोयल, समाज सेविका रजनी गुप्ता, शीला गुप्ता, संयोजक श्री आर पी गुप्ता और संगठन सचिव मुकेश गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर इंद्र कुमार पांडे, सीता देवी शर्मा, एम एल सिरौठिया, आशीष श्रीवास्तव, एस के मिश्रा, संगीता गुप्ता, ओ पी गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता, सरिता अग्रवाल, अशोक अग्रवाल पी एन बी, प्रदीप बिल्लटिया, आर बी गुप्ता, गोपाल कृष्ण बंसल, बीना बंसल, ज्योति साहू, आर पी शर्मा, मिथलेश पटवारी, राजेन्द्र पटवारी, आर पी मोदी, ललित मोहन गुप्ता अशोक बिलगाइयाँ, आर सी गुप्ता, सन्ध्या शर्मा, निर्मला शर्मा, रवींद्र त्रिपाठी, दीप्ति विश्वकर्मा, अनुज गिरी, ब्रिज मोहन खरया, यश गिरी, जगदीश सरावगी, रीना गिरी, जानकी विश्वकर्मा, केदार पहारिया, मोहन दास गुप्ता, राम श्री गुप्ता, वीरेन्द्र सेठ, सौरभ विश्वकर्मा , सविता साहू, शोभा अग्रवाल, सुरेश अत्रि, प्रेमलता अत्रि, डॉ जय राम लोहिया, शशि लोहिया, शिला गुप्ता, प्रमोद अग्रवाल सहित अनेक साधक एवं चिन्मय बाल विहार के अनेक बच्चे उपस्थित रहे।
चिन्मय मिशन झाँसी में श्री रविन्द्र सिंह गौर, अनूप सिंह चौहान, रवि पांडेय, अशोक अग्रवाल ( रेलवे), नरेश अग्रवाल, प्रेम अग्रवाल, सुरेश खरया ने नवीन आजीवन सदस्यता ग्रहण की। प्रसाद वितरण का सौभाग्य सविता साहू एवं शोमा गुप्ता को प्राप्त हुआ। आज लगभग ढाई सौ साधकों ने ज्ञान अमृत का लाभ लिया। सचिव मुकेश गुप्ता ने ज्ञान यज्ञ के सफल समापन हेतु चिन्मय परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किया।













