सीपरी ओवर ब्रिज शीघ्र शुरू होगा, कोरोना संक्रमण पर जताई चिंता

झांसी। बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर द्वारा ऑनलाइन प्रेसवार्ता में वित्तीय वर्ष 2020-21 की मंडल की उपलब्धियां, नवीन परियोजनाओं एवं प्रगतिशील कार्यों की जानकारी साझा की I पत्रकारों द्वारा भी विभिन्न मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा कि गयी I
इस दौरान डीआरएम ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020-21 में 8 समपार फाटकों को बंद किया गया, इनके स्थान पर रोड ओवर ब्रिज तथा रोड अंडर ब्रिज बनाए गए है । इससे ट्रेन के सुचारू संचालन, संरक्षा व सुरक्षा में सुधार हुआ है। आगे चलकर इस वर्ष 6 अन्य समपार फाटकों को बंद किये जाने की योजना बनाई गई है।
वर्तमान वित्तीय वर्ष में 200 किलोमीटर नई रेल लाइन चालू करने की योजना है जिसमें प्रथम तिमाही में ही 75 किलोमीटर चालू किया जाना है। वित्तीय वर्ष 2019-20 में 09 समपार फाटक तथा चालू वित्तीय वर्ष में 02 समपार फाटक को 50000 TVU सहित इंटरलॉक किया गया है I पारीछा से नंद्खास के मध्य दोहरीकरण (20 kms) का कार्य जनवरी 2020 में पूर्ण कर लिया गया एवं हाल ही में लगभग 18 किमी का भुआ- उरई- सरसोकी खंड पर रेलगाड़ियों का संचालन प्रारंभ किया गया है I झाँसी यार्ड F केबिन के निकट अप रूट पर हॉट एक्सल हॉट व्हील डिटेकशन इक्विपमेंट संस्थापित किया गया है, उक्त संस्थापन से हॉट एक्सल तथा ब्रेक बाइंडिंग जैसे प्रकरण कि सूचना त्वरित रूप से नियंत्रण कार्यालय को प्राप्त होती है I
झाँसी मंडल के सभी 45 AC कोच में स्मोक / फायर डिटेक्शन यंत्र संस्थापित किया जाना है I जिसमें 43 में सिस्टम लगाया जा चुका है। मंडल के झाँसी, बाँदा एवं ग्वालियर क्रू बुकिंग लॉबी में बीबीसी (कम्प्यूटर बेस्ड काउंसिलंग) सिस्टम संस्थापित किया गया है I उन्होंने बताया कि एमकेपी-बीआईपी सेक्शन में आने वाले 14 कर्व को 4 डिग्री तक टैंपिंग” करते हुए एक विशेष कार्य के तौर पर इंजीनियरिंग, विद्युत (कर्षण) एवं परिचालन विभाग द्वारा टावर वैगन की मदद से यह कार्य पूर्ण किया गया I उक्त कार्य पूर्ण होने से संरक्षा दृष्टि से जुड़े महत्पूर्ण कार्य पूर्ण हो सके हैं I
कोविड अवधि के दौरान यातायात घनत्व में कमी का लाभ उठाते हुए, 03 डिफेक्टिव यार्ड लेआउट अर्थात् जाखलौन, खजुराहो एवं आंतरी को सुधारा गया है।
इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार उपरान्त विभिन्न खंडो गति बढाई गयी है, जिसमे धौलपुर-ललितपुर के मध्य अब गाड़ियों का संचालन अधिकतम 130 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार से किया जा रहा है। इसी प्रकार बीना-ललितपुर खंड पर 120 किमी प्रति घंटा तथा खजुराहो-टीकमगढ़ खंड की गति बढाकर 100 किमी प्रति घंटा कर दी गयी है I मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि शीघ्र ही ललितपुर से टीकमगढ़ खंड की गति को बढ़ाते हुए 100 किमी प्रति घंटा कर दिया जायेगा I
वर्ष 2020-21 में 07 अन्य स्टेशन रोरा, रानीपुर रोड, मऊरानीपुर, बिजौली, खजराहा, मालनपुर और शनिचरा स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य पूर्ण किया गया I 30 जुलाई 20 को बिरलानगर-रायरू के मध्य 8.29 किमी तीसरी लाइन रेल खंड में डीजल इंजन द्वारा रोलिंग का परीक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ I ग्वालियर-भिंड खंड में 116 किमी ओएफसी सर्किट का संस्थापन कार्य पूर्ण किया गया I उक्त संस्थापन कार्य के पूर्ण होने से अब पूरा झाँसी मंडल ओएफसी नेटवर्क पर है I डीजल लोको शेड झाँसी द्वारा डब्लूएजी-7 इलेक्ट्रिक लोको का अनुरक्षण कार्य प्रारंभ किया गया है I झाँसी लोको शेड से 25 इलेक्ट्रिक लोको का माइनर शेडूल नामित किया गया है I
उन्होंने कहा कि मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर मैकेनाइजड़ साफ-सफाई की जा रही है। 107 स्टेशनों को वाई-फाई सुविधा प्रदान की जानी है. जिसमें 104 स्टेशनों पर wi-fi उपलब्ध करा दी गई। ग्वालियर स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 01, 02/03 और 04 पर लिफ्ट का संस्थापन कार्य पूर्ण किया गया । झांसी स्टेशन पर क्विक वाटरिंग सिस्टम चालू किया गया है। यह पानी और बिजली की खपत पर नजर रखेगा। इससे झाँसी स्टेशन पर ट्रेनों की पानी की व्यवस्था में जबरदस्त सुधार होगा। मंडल के झाँसी, मुरैना, सोनागिर, दतिया एवं डबरा स्टेशन पर प्लेटफार्म शेल्टर के विस्तार का कार्य प्रगति पर है I
उन्होंने बताया कि मंडल के गढ़मऊ, चिरगांव, पारीछा, नंद्खास तथा मोठ स्टेशन पर पैदल उपरगामी पुल प्रदान किये गए है I इस वित्तीय वर्ष में मुस्तरा सहित 5 स्टेशनों पर कानपुर खंड में फुट ओवर ब्रिज चालू किये जाने है। ललितपुर स्टेशन पर, वीडियो निगरानी प्रणाली का संस्थापन किया गया तथा फरवरी में मुरैना में सीसीटीवी की शुरुआत की गई है। एनटीजी के मानदंडों के अनुसार मंडल के झांसी, ललितपुर और बांदा माल गोदाम को “संचालन सहमति” प्रदान की गयी है । वर्ष 2020-21 में स्क्रैप डिस्पोजल के माध्यम से मंडल ने लगभग 40 करोड़ का राजस्व अर्जित किया है । उत्तर मध्य रेलवे में पहली नई पेंशन स्कीम के अंतर्गत परिवार पेंशन की शुरुवात झाँसी मंडल द्वारा की गयी है । ई-ऑफिस के साथ अनुकंपा ग्राउंड नियुक्तियों की निगरानी के लिए ऑनलाइन आवेदन, डाक सेक्शन अब कम्प्यूटरीकृत हो गया है और सभी प्रकार के पत्रों को स्कैन किया जा रहा है और ई-ऑफिस के माध्यम से संबंधित कर्मचारियों को भेजा जा रहा है I ई-पास एचआरएमएस के माध्यम से ई-पास मॉड्यूल शुरू किया गया है और अब ई-पास जारी किए जा रहे हैं।
इसके अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक ने आगामी योजनाओं की सूचना देते हुए बताया की वर्तमान वित्तीय वर्ष में 200 किलोमीटर नई रेल लाइन चालू करने की योजना है जिसमें प्रथम तिमाही में ही 75 किलोमीटर चालू किया जाना है। उन्होंने ट्रेन संचालन पर चर्चा करते हुए बताया कि अभी 90 से 95 प्रतिशत ट्रेनों का संचालन शुरू हो चुका है। इस वर्ष फ्लाई एश तथा सैंड की भी लोडिंग मंडल द्वारा शुरू की गई। जिससे यात्रियों से होने वाली आय में कमी को पूरा किया जा सका है। उन्होंने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में मंडल माल लदान में अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की। कोरोना काल में जब ट्रेनों का संचालन बंद था उस दौर से निकलते हुए मंडल ने राजस्व में 11% वृद्धि की तथा लोडिंग 6.95 मीट्रिक टन रही। इसके साथ बाजरा की भी लोडिंग शुरू हुई। 43 रैक गेंहू के बांग्लादेश को भेजे गए तथा टीकमगढ़ से भी लोडिंग शुरू की गई। झाँसी स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2/3 पर शीघ्र ही रैंप वाला फुट ओवर ब्रिज तथा लिफ्ट को जल्द शुरू करने की बात कही। मंडल में पिछले वित्तीय वर्ष में समय पालनता 94 % रही ।
श्री माथुर ने शीघ्र ही पूर्ण होने जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया की मंडल के चौन्राह-पुखरायां-मलासा के मध्य तेजी से चल रहे दोहरीकरण कार्य को अगले तीन माह में पूर्ण कर लिया जायेगा I इस प्रकार मंडल के खजुराहो तथा मुरैना स्टेशन पर शीघ्र ही 100 फीट ऊंचा राष्ट्रिय ध्वज लहराएगा I झाँसी स्टेशन पूर्व सर्कुलेटिंग क्षेत्र में चल रहे विकासशील तथा सौंदर्यीकरण कार्य को भी फसाड लाइटिंग सहित शीघ्र पूर्ण कर लिया जायेगा I मंडल के दतिया, उरई तथा बांदा स्टेशन पर उपलब्ध कोच इंडिकेशन/ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड को भी जल्द ही नए अत्याधुनिक CIB/TIB से बदल दिया जायेगा I उन्होंने बताया कि सीपरी ओवर ब्रिज शीघ्र ही शुरू हो जाएगा। मंडल के विविध विभागों में कोरोना संक्रमण के फैलने पर चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि स्टाफ को जागरुक किया जा रहा है और सेनेटाइजन की व्यवस्था की जा रही है। प्रेस वार्ता में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित उपस्थित रहे।