Oplus_131072

झांसी। जिले के टहरौली किला के ग्राम प्रधान के भाई की चिरगांव के ध्यानी गांव के निकट सड़क हादसे में उस समय मौत हो गई जब वह बाइक से झांसी आ रहे थे। वह दवा का कारोबार करते थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

झांसी के टहरौली किला गांव निवासी अनिल जैन (50) पुत्र सुरेश जैन परिवार के साथ शिवाजी नगर में रहते थे। वह दवा का कारोबार करते थे। उनका छोटा भाई अमित जैन टहरौली किला गांव के प्रधान हैं। परिजनों के मुताबिक, अनिल शुक्रवार शाम पिता एवं भाई से मिलने गांव आए थे। शनिवार की सुबह बाइक से झांसी जा रहे थे। जैसे ही बेतवा पुल पार करके ध्वानी गांव के आगे पहुंचे, तभी पीछे से आए अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से अनिल सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए। उनके सिर, हाथ एवं पांव में गहरी चोट आ गई।

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस व परिवार के लोग भी पहुंच गए। गंभीर घायल अनिल को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। अनिल के परिवार में पत्नी रजनी समेत बेटा आर्यन एवं अविरल हैं।