मुरादाबाद की जीत से फिरोजाबाद से खेलेगी फाइनल

उरई। डीसीए जालौन द्वारा आयोजित पुलिस लाइन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे 6वें ऑल इंडिया माननीय चीफ जस्टिस जगदीश भल्ला मेमोरियल अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मुकाबलों में रोमांचक परिणाम देखने को मिले। पहले मुकाबले में डीसीए जालौन (ब्लू) और एचडीसीए हरदोई के बीच मैच 20 ओवर में 220-220 रन से बराबरी पर छूटा, जिसके बाद खेले गए सुपर ओवर में जालौन (ब्लू) ने जीत दर्ज की।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जालौन (ब्लू) ने 5 विकेट पर 220 रन बनाए। विनायक ने 43 गेंदों पर 85 रन की शानदार पारी खेली, जबकि सुमीत शर्मा (41) और कप्तान प्रखर मिश्रा (44) ने अहम योगदान दिया। हरदोई की ओर से अंकुश प्रताप सिंह ने 3 विकेट लिए। जवाब में हरदोई ने भी 6 विकेट पर 220 रन बनाए। हरदोई के लिए कुलदीप यादव (70) और कप्तान रुद्र प्रताप सिंह (मंडे) (68) ने आक्रामक बल्लेबाजी की। सुपर ओवर में हरदोई 4 रन ही बना सकी, जबकि जालौन (ब्लू) ने 3 गेंदों में लक्ष्य हासिल कर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

दूसरे मैच में डीसीए मुरादाबाद ने ग्वालियर डिवीजन को 8 विकेट से पराजित किया। ग्वालियर डिवीजन की टीम 18 ओवर में 116 रन पर सिमट गई। मुरादाबाद की ओर से आकाश चौहान और मोहम्मद वसीम ने 3-3 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए मुरादाबाद ने 9.1 ओवर में 2 विकेट पर 117 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। कप्तान कुशल यादव ने 53 रन की तेज पारी खेली, जबकि आलोक रतन 46 रन बनाकर नाबाद रहे। इस जीत के साथ डीसीए मुरादाबाद ने फाइनल में प्रवेश किया, जहां उसका मुकाबला फिरोजाबाद से होगा।

डीसीए सचिव विकास कुमार शर्मा ने बताया कि रविवार को सुबह 10:00 बजे से मैच प्रारंभ होगा मुख्य अतिथि के रूप में इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति अजय भनोट द्वारा दोनों टीमों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा इसके अलावा अंडर 14 की विजेता टीमों को भी पुरस्कार वितरण किया जाएगा। इस दौरान कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में जिला जज बृजेंद्र कुमार सिंह, सीजेएम अभिषेक खरे और डीसीए के मुख्य संरक्षक जिलाधिकारी, संरक्षक पुलिस अधीक्षक रहेंगे। आज यूपीसीए के निदेशक श्यामबाबू, सचिव विकास कुमार शर्मा , कालपी विधायक व उपाध्यक्ष विनोद चतुर्वेदी, संयुक्त सचिव विनय कुमार सिंह, रिक्की सिंह, सागर यादव, ओमवीर उपस्थित रहे।