सहयोग विकास सेवा संस्था के प्रयासों से 41 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

झांसी। बबीना में हाट के मैदान में सहयोग विकास सेवा संस्था द्वारा आयोजित 22वां सामूहिक विवाह सम्मेलन में 41 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक झाँसी के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में दीपमाला कुशवाहा अपना दल, पूर्व विधायक कृष्णपाल राजपूत, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष अभिनंदन जैन, भाजपा नेता वीरेंद्र प्रताप सिंह यादव वीरू भईया, झांसी महानगर अध्यक्ष महिला सभा रचना सहित नगर के गणमान्य जन, समाजसेवी सहित जनता जनार्दन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ० संदीप सरावगी ने कहा वह किसी व्यक्ति की मदद कर सके उससे बड़ा पुण्य कुछ नही, उनके दरवाजे हमेशा जनता की सेवा के लिये खुले हैं क्योंकि उनका लक्ष्य मानव सेवा है। उन्होंने कहा सामूहिक विवाह कार्यक्रमों में सर्वजातीय वर वधु सम्मिलित होते हैं समाज में समानता लाने के लिए यह भी एक उत्कृष्ट प्रयास है। हर जाति के लोग समानता के साथ एक साथ बैठते हैं एक साथ भोजन करते हैं जिससे जाति भेदभाव भी मिटता है।

उन्होंने बताया कि वह अब तक हम सैकड़ों बहनों के चरण धोकर उन्हें विदा कर चुके हैं जब वही वर वधू विवाह के बाद जब कभी मिलने आते हैं तो वे पारिवारिक सदस्यों की तरह व्यवहार करते हैं। समारोह में डाॅ० संदीप ने वर वधु को अपनी ओर से उपहार भेंट कर आशीर्वाद प्रदान किया। सहयोग विकास सेवा संस्था के अध्यक्ष और आयोजक गोविंद यादव ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया । इस दौरान संघर्ष सेवा समिति से संदीप नामदेव, महेंद्र रायकवार, राकेश अहिरवार, बसंत गुप्ता, सुशांत गेड़ा, अजय राय, नीलू रायकवार आदि सदस्य उपस्थित रहे।