झांसी। बिपिन बिहारी महाविद्यालय में 29 अक्टूबर को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार से प्राप्त 268 टेबलेट वितरित किए गये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदीप सरावगी, अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश सहकारी दुग्ध उत्पादन समिति, झाँसी मंडल रहे।

छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने विकास की गति में प्रदेश का युवा किसी भी रूप में पिछड़ा न रह सके, इस उद्देश्य से आप सभी को टेबलेट प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होनें कहा कि चूंकि स्वामी विवेकानंद न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व के युवाओं के प्रेरणा स्रोत्र रहे हैं इसलिए इस योजना का नाम स्वामी विवेकानंद सशक्तिकरण योजना है। आप सब का दायित्व है कि टेबलेट का उपयोग अपने ज्ञान एवं साइबर साक्षरता बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री की विकसित भारत 2047 में अपना सक्रिय योगदान दे सकें। उन्होनें कहा कि प्रदेश एवं देश के विकास में युवाओं के योगदान की महती आवश्यकता हैं। युवाओं को सजग, सक्रिय, जागृत और अनुशासित रहते हुए ज्ञानार्जन के साथ-साथ मुख्यमंत्री को 3 ट्रिलियन इकोनाॅमी का प्रदेश बनाने में अपना योगदान दें।

कार्यक्रम का संचालन कैप्टन डाॅ0 विजय कुमार यादव ने एवं आभार प्रो0 किशोर कुमार श्रीवास्तव ने व्यक्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो0 डी0डी0गुप्ता, प्रो0 मुकेश श्रीवास्तव, प्रो सुरभि यादव, प्रो कनीज़ ज़हरा, प्रो अयूब अंसारी, डॉ एस पी गुप्ताडाॅ0 सिप्पी दासानी, डाॅ0 वेद प्रकाश शुक्ला, डाॅ0 दिलीप कुमार, डाॅ0 मानवेन्द्र सिंह सेंगर, डाॅ0 आनंद प्रकाश सिंह, श्री गोपाल सहित सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।