Oplus_131072

झांसी। राष्ट्रभक्त संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, गृहमंत्री, रेल मंत्री, पर्यटन मंत्री भारत सरकार को सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित करते हुए। प्राचीन मढ़िया महादेव मंदिर की ओर ध्यान आकर्षित कराया गया।

इसमें बताया गया कि –
1. 26 फरवरी 25 को महाशिवरात्रि का पर्व है जिस पर संगठन के द्वारा सन् 2007 से लगातार शिव बारात निकाली जा रही है। मढ़िया महोदव पर विधर्मियों का कब्जा था । कुल 7 एकड़ में फैला हुआ मढ़िया महादेव का क्षेत्र था जिसको गुसाईयों के द्वारा निर्मित किया गया था । इस 7 एकड़ जमीन में से एक मन्दिर परिसर को ध्वस्त कर मार्केट बना दिया गया है एवं मन्दिर की खाली पड़ी जमीन पर हरेन्द्र मसीह, रमेश चन्द्र गुप्ता जैसे भूमाफियाओं ने कब्जा कर रखा है। मन्दिर की जमीन से ही एक रास्ता मन्दिर की पीछे की ओर झोकनबाग से पिछले वर्ष ही खुलवाया गया था परन्तु आज तक इस पर रोड डलने व विद्युत खम्भे लगने का कार्य अभी तक नही हो पाया है। शिव बारात इसी मार्ग से जायेगी ।

ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध किया गया है कि स्थानीय प्रशासन को इस मार्ग को चौड़ीकरण करने एवं नगर निगम की जमीन पर बनी चारों दुकानें तोड़ कर 60 फीट का रास्ता करने के लिए आदेशित करने का कष्ट करें।

2. पिछले दिनों झॉसी में एन0आई0ए0 व एस0टी0एफ0 के द्वारा विदेशी फंडिग में खालिद को पकड़ने के लिए रेड डाली गई थी । मस्जिद से एनाउंसमेंट कर एन0आई0ए0 व एस0टी0एफ0 टीम को रोका गया जिसका मुकदमा कायम है। सुप्रीम कोर्ट व आपके आदेश होने के बाद भी दिन व रात्रि भर जिले की मस्जिदों, मजारों से लाउड स्पीकर लगाकर एनाउंसमेंट होता रहता है परन्तु आज तक स्थानीय बड़े प्रशासनिक अधिकारियेां (डी0आई0जी0 व एस0एस0पी0 को छोड़कर) ने इतनी बड़ी घटना हो जाने के बाद भी न तो स्थलीय निरीक्षण किया और न ही अभी तक लाउड स्पीकर उतरवाने का काम किया गया है। जब एन0आई0ए0 व एस0टी0एफ0 ही सुरक्षित नही है तो झॉसी का आम जनमानस कैसे सुरक्षित रहेगा ।

3. क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी हाशमी के आने के बाद पुरातत्व विभाग जे0डी0ए0 की जमीन पर लैंड जिहाद करते हुये मजारे बनाकर व झॉसी किला क्षेत्र में जे0डी0ए0 व पुरातत्व की जमीन पर दीन दयाल सभागार के पीछे डेढ़ एकड़ में अवैध मजार का निर्माण किया गया है तथा इसी प्रकार बनी पुरानी मिनर्वा पुलिस चौकी पर काले खां की मजार बनाकर कब्जा कर लिया गया है, झोकनबाग सिमट्री के दोनों ओर के रास्ते पर कब्जा हटवाने का कार्य नगर निगम प्रशासन द्वारा किया गया परन्तु पुरातत्व अधिकारी हाशिमी के द्वारा न सभी मुस्लिम दुकानदारों को बुलाकर 8 फीट रास्ता छोड़कर अवैध दुकाने रखव दी गई है। साथ ही काशीराम कॉलोनी करारी में स्कूल के लिए छोड़ी गई जमीन पर अवैध रूप से मस्जिद, मदरसे का निर्माण बिना अनुमति के कर लिया गया है। इसी प्रकार पाल कॉलोनी में दो बार निर्माण कार्य रूकवाये जाने के बाद भी मस्जिद का निर्माण बिना अनुमति के किया गया है। रक्सा क्षेत्र में भी इस तरह से दो अवैध निर्माण किये गये है। जबकि इन सारे निर्माणों को तत्कालीन डी0एम0 श्री शिव सहाय अवस्थी के हस्तक्षेप से संगठन के द्वारा शिकायत कर रूकवाया गया था । इन सभी के खिलाफ भी ध्वस्तीकरण जैसी कार्यवाही की जाये व सरकारी जमीनें घेरने वाले दोषियों व इन्हें सहयोग करने वाले अधिकारियेां/कर्मचारियों के विरूद्ध भी समुचित कार्यवाही की जाये ।

4. पॉल कॉलोनी में शिवानी होटल के पीछे सीपरी थाना क्षेत्र अन्तर्गत बालाजी मंदिर जो रेलवे लाईन से करीब 400 मीटर की दूरी पर है। झॉसी रेलवे के इंजीनियर विभाग के द्वारा 40 वर्ष पुराने मंदिर को ध्वस्त कर दिया गया है जिसका कोई भी नोटिस नही दिया गया जबकि रेलवे लाईन से सटकर 20 मीटर की दूरी पर मस्जिद बनी हुई है व अन्य अतिक्रमण भी है जिसको नही ढहाया गया । ऐसे कर्मचारी जो झॉसी के माहौल को मंदिर तोड़कर खराब करना चाहते है के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाये व इस मंदिर का पुर्ननिर्माण उन्हीं कर्मचारियों से वसूली कर रेलवे द्वारा करवाया जाये ।

इस मौके पर प्रमुख रूप से अर्पित शर्मा जिला संयोजक, दीपक वर्मा, हेमंत सिंह, श्रीमती रामकुमार, पिंकी कुशवाहा, मंजू, सुनीता, सोनू शाक्या, रानी वर्मा, किरन परिहार, राकेश कुमारी, ज्योति पटेल, इस्मिता पटेल, संध्या पटेल, रेखा सेजवाल, कैलाश कुशवाहा, आशुतोष द्विवेदी, आयुष शर्मा, मनमोहन सिंह, गोविन्द शर्मा, शिवा, सुमित, महेश कुशवाहा, भूपेन्द्र कुमार, कृष्ण रायकवार, अनमोल श्रीवास, भरत रायकवार, दुर्लभ कश्यप, अरिवंद जाटव, सूरज रोति अभय, सचिन कुमार, मोनू बजरंगी, राहुल वंशकार, निखिल बरार, सतीश बरार, मोनू डी0जे0, राहुल चौधरी, सोनू रायकवार, दिलीप अहिरवार, धर्मेन्द्र चौधरी, संजय, उपस्थित रहे।