झांसी। रेडियो बुंदेलखंड डेवलपमेंट अल्टरनेटिव्स 2008 में स्थापित किया गया था तब से ही रेडियो बुंदेलखंड जन-जन में सामाजिक मुद्दे जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, घरेलू हिंसा, जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर जानकारी प्रदान कर रहा है। 90.4 पर 11 घण्टे इसका प्रसारण होता है एप के माध्यम से भी इसका प्रसारण लगातार हो रहा है। बुंदेली आइडल 2.0 द्वारा बुंदेली सभ्यता और कला को बचाकर रखने का संस्था द्वारा प्रयास किया जा रहा है।

दीनदयाल सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में अतिथियों में शिक्षक विधायक डॉ बाबूलाल तिवारी, समाजसेवी डॉक्टर संदीप सरावगी के साथ मुन्नालाल तिवारी, संजीव श्रंगऋषि, दिनेश भार्गव, विकास राय, जीतू खरे, नवनीत सिंह छिटवाल, अनूप खरे, नवनीत सिंह, कौशल त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बुंदेली कला व कलाकारों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहुंचना है इस कार्यक्रम में जितने भी कलाकारों ने भाग लिया वे बुंदेली कला व सभ्यता को प्रस्तुत कर रहे थे। इस अवसर पर डॉक्टर संदीप ने कहा आधुनिक युवा वर्ग पाश्चात्य संस्कृति की ओर आकर्षित है ऐसे में बुंदेली कला व सभ्यता का लगातार हनन हो रहा है। बुंदेली आइडल 2.0 द्वारा बुंदेली कला को पुनर्स्थापित करने का उत्कृष्ट प्रयास किया जा रहा है। आज जितने कलाकारों ने कार्यक्रम की प्रस्तुति दी वह वास्तव में सराहनीय रही।

कार्यक्रम का संचालन आकृति व वर्षा रायकवार द्वारा किया गया, कार्यक्रम के अंत में आयोजक मनीष समाधिया एवं अनूप खरे द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर सुमित परिहार, सुशांत गुप्ता , कमल मेहता, राकेश अहिरवार, बसंत गुप्ता, भूपेंद्र यादव, अरुण पांचाल, राजू सेन, मास्टर मुन्नालाल आदि उपस्थित रहे!