62 वैगन की ओवरहॉलिंग का कार्य भी पूरा

झांसी। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के कुशल मार्गदर्शन में झांसी मंडल ने जनवरी माह में 30 कोच की इंटरमीडिएट ओवरहॉलिंग पूरी की, जिससे यात्रियों को बेहतर आरामदायक कोच की सुविधा प्रदान की जा सकें। मंडल को जनवरी माह के लिए 27 कोच की इंटरमीडिएट ओवरहॉलिंग का लक्ष्य दिया गया था। इसके सापेक्ष मंडल ने 30 कोच की ओवरहॉलिंग का कार्य पूरा किया। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी में 21 व ग्वालियर में 9 कोच की ओवरहॉलिंग की गई l इसके साथ ही जनवरी माह में 62 वैगन (माल ढुलाई में आने वाले डिब्बे) की ओवरहॉलिंग का कार्य भी पूरा किया गया।

रेलवे नियमों के अनुसार हर 9 माह पर इंटरमीडिएट ओवरहॉलिंग की जाती है। ओवरहॉलिंग के दौरान इस बात का निरीक्षण किया जाता है कि कोच में जंग ना लगा हो। कोच में कोई संरचनात्मक क्षति ना हो। कोच की स्टेबिलिटी और फिटनेस को सुनिश्चित करने के लिए गंभीर जांच की जाती है। कोच के रखरखाव के सभी मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने के बाद ही कोच को पुनः सेवा में लाया जाता है।

मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि अनुरक्षित किये गए कोचों में यात्री कोच, स्लीपर कोच और एसी कोच शामिल हैं। ओवरहॉलिंग के दौरान कोच की साफ-सफाई, पेंटिंग, और आवश्यक मरम्मत की जाती है । हमारा उद्देश्य यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान करना है।