झांसी। स्पेशल जज पॉक्सो कोर्ट में एक अभियुक्त को पॉक्सो एक्ट में 3 वर्ष का कठोर कारावास व 05 हजार रु. अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

29 जून 16 को वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना नवाबाद पर धारा 354ए/354डी/452/504 भादवि, धारा 8/12 पॉक्सो एक्ट व धारा 3(1) व (i)(ii) व 3(2)5क SC/ST Act पंजीकृत किया गया था। इस संबंध में झाँसी पुलिस एवं सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता द्वारा न्यायालय में प्रभावी पैरवी की जा रही थी, जिस क्रम में आज (25 जुलाई) को न्यायालय स्पेशल जज पॉक्सो कोर्ट झाँसी द्वारा अभियुक्त शहाबुद्दीन उर्फ बाबू पुत्र नजीर खाँ निवासी मोहल्ला खुशीपुरा थाना नवाबाद जनपद झाँसी को धारा 354ए/452 भादवि व धारा 08 पॉक्सो एक्ट में 03 वर्ष के कठोर कारावास व 05 हजार रुपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

दण्डित कराने में एडीजीसी झांसी विजय सिंह कुशवाहा, विवेचक क्षेत्राधिकारी आलोक सिंह, कोर्ट मुहर्रिर म0का0 स्नेहलता, स्पेशल कोर्ट मुहर्रिर म0का0 गुंजन तोमर तथा पैरोकार थाना नवाबाद म0का0 रितु चौधरी का विशेष योगदान रहा।