Oplus_0

झांसी। 25 जुलाई को कौशल किशोर ने झाँसी मंडल के वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (ओ एंड ऍफ़) झाँसी का पदभार ग्रहण किया I श्री किशोर IRSME NIT सूरत से BE ग्रहण किये हैं तथा यहाँ नियुक्ति से पूर्व DY CME /CMLR के पद पर कार्य कर चुके हैं I

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट) नीरज भटनागर, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (डीजल) सतीश निरंजन, मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम अभियंता जी आर राजपूत, जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह उपस्थित रहे I