प्लेटफॉर्म 3 पर वॉशेबल एप्रन व बैलास्टलेस ट्रैक कार्य तेजी के साथ जारी

झांसी। यात्रियों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुदृढ़ प्लेटफॉर्म सतह उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के अंतर्गत वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 3 पर वॉशेबल एप्रन एवं बैलास्टलेस ट्रैक का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। यह कार्य 25 नवंबर 2025 से आरंभ हुआ है। इस परियोजना को आगामी 15 से 20 दिनों की समय-सीमा में पूर्ण किए जाने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे प्लेटफॉर्म एवं ट्रैक संरचना को लगभग 35 वर्षों तक दीर्घकालिक राहत प्राप्त होगी।

बैलास्टलेस ट्रैक तकनीक उच्च यातायात वाले प्लेटफॉर्म एवं यार्ड क्षेत्रों के लिए विशेष रूप से उपयुक्त है। कठोर कंक्रीट आधार पर आधारित यह आधुनिक प्रणाली पारंपरिक बैलास्ट ट्रैक की तुलना में अधिक टिकाऊ, स्वच्छ एवं परिचालन की दृष्टि से अधिक विश्वसनीय मानी जाती है।

बैलास्टलेस ट्रैक के प्रमुख लाभ इस प्रकार हैं। रखरखाव की आवश्यकता में भारी कमी आती है, जिससे श्रम लागत तथा परिचालन व्यवधान न्यूनतम होते हैं। इसकी डिजाइन आयु सामान्यतः 60 वर्ष से अधिक होती है, जबकि पारंपरिक बैलास्ट ट्रैक की आयु 15 से 30 वर्ष तक सीमित रहती है। कठोर एवं स्थिर संरचना के कारण लंबे समय तक सटीक एवं समान ट्रैक ज्यामिति बनी रहती है। कम रखरखाव के कारण ट्रैक अधिक समय तक उपयोग के लिए उपलब्ध रहता है, जिससे क्षमता, सुरक्षा और विश्वसनीयता में वृद्धि होती है। बैलास्ट न होने के कारण कचरे एवं गंदगी की सफाई सरल होती है और प्लेटफॉर्म क्षेत्र अधिक स्वच्छ बना रहता है। साथ ही घास-फूस एवं अन्य वनस्पति नियंत्रण की आवश्यकता भी काफी कम हो जाती है। कठोर आधार के कारण जलभराव नहीं होता, जिससे ट्रैक की स्थिरता बनी रहती है।

यह कार्य यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ प्लेटफॉर्म क्षेत्र में ट्रैक संरचना की गुणवत्ता, संरक्षा एवं दीर्घजीविता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है