203 गुमशुदा मोबाइल वापस मिले, चेहरों पर लौटी मुस्कान
झांसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद में खोए हुए मोबाइल फोन की तलाश कर बरामदगी के सर्विलांस टीम ने भारत सरकार के CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल और आधुनिक तकनीकी संसाधनों की मदद से खोये मोबाइल फोन की ट्रैकिंग शुरू की। लगातार निगरानी और तकनीकी विश्लेषण के परिणाम स्वरूप झांसी पुलिस ने 203 गुमशुदा मोबाइल फोन को बरामद कर लिए। इन मोबाइल फोन की कुल अनुमानित कीमत लगभग 48 लाख रुपये आंकी गई है।
सोमवार को पुलिस लाइन झांसी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा बरामद मोबाइल फोन उनके वास्तविक स्वामियों को सौंपे गए। जैसे ही लोगों को अपने खोए हुए मोबाइल वापस मिले, उनके चेहरों पर खुशी और संतोष साफ दिखाई दिया। उन्होंने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की। कई लाभार्थियों ने बताया कि खोये मोबाइल वापस मिलने की उन्हें उम्मीद भी नहीं थी, लेकिन झाँसी पुलिस की इस पहल ने उनका भरोसा और मजबूत कर दिया।
तकनीक और तत्परता का बेहतरीन उदाहरण
झांसी पुलिस की यह कार्रवाई न केवल एक बड़ी उपलब्धि है, बल्कि यह आम जनता के लिए एक संदेश भी है कि मोबाइल गुम होने पर निराश न हों। सही प्रक्रिया अपनाकर और CEIR पोर्टल के माध्यम से पुलिस की मदद लेने पर गुमशुदा मोबाइल वापस मिल सकता है।
इस अवसर पर एसएसपी झाँसी श्री बीबीजीटीएस मूर्ति ने कहा— “जनता की संपत्ति की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। मोबाइल गुम होने की स्थिति में नागरिक बिना झिझक पुलिस को सूचना दें। झाँसी पुलिस हर संभव प्रयास करेगी।”











