चिन्मय मिशन का हनुमान चालीसा ज्ञान यज्ञ का तृतीय दिवस
झांसी। चिन्मय मिशन झांसी के तत्वाधान में हनुमान चालीसा आधारित ज्ञान यज्ञ में ब्रह्मचारी राघवेंद्र चैतन्य ने सभी साधकों और आगंतुकों का स्वागत करते हुए चिन्मय परिवार में शामिल होकर हनुमान की तरह राम समर्पित सेवा जीवन का आह्वान किया। उन्होंने कहा सार्थक जीवन वो है जो आत्म कल्याण के प्रयोजन को यानि हनुमान जी की तरह राम काज करने को सदैव आतुर रहे। भगवान से चुने हुए को ही सामर्थ्य मिलता है और फिर वो राम कृपा से दुष्कर कार्य यानि संजीवनी बूटी भी पहाड़ सहित ले लाते है।
उन्होंने बताया कि सच्चा भक्त वह है जो उनका काम बिना कहे या बताए भी करे तो ऐसे व्यक्ति की भगवान स्वयं बढ़ाई करते हैं और उन्हें भरत जी की तरह प्रिय भाई की तरह हृदय से लगाते है। ऐसे भक्त हनुमान की सभी मुनि, ऋषि, सनत कुमार. देवता, यमराज महिमा गाते नहीं थकते। जिसने भी हनुमान जी का साथ लिया चाहे राजा सुग्रीव हो, विभीषण हो उस पर राम कृपा बरसी।
अखंड संत आश्रम में हनुमान चालीसा ज्ञान यज्ञ के तृतीय दिवस पर दीप प्रज्वलन बीजेपी महानगर अध्यक्ष सुधीर सिंह, उपाध्यक्ष श्री भिलवारे, रजनी गुप्ता, नूपुर सक्सेना, संयोजक आर पी गुप्ता और संगठन सचिव मुकेश गुप्ता द्वारा किया गया। ज्ञान यज्ञ में मणिकांत गहोई वरिष्ठ एड, रवि पांडेय, आर पी मोदी , शायम सुंदर अग्रवाल, रविन्द्र सिंह गौर ( भास्कर प्रतिनिधि), नूपुर श्रीवास्तव, शोभा विश्वकर्मा, सुधीर मिश्रा, एस के मिश्रा, प्रतिमा मिश्रा, अशोक अग्रवाल पीनबी, अनूप सिंह चौहान, ज्योति साहू, सुरेश खरया, अश्वनी श्रीवास्तव, इन्ना अम्मा, एसपी श्रीवास्तव, जमुना यादव, देवेंद्र गुप्ता, शिशिर गुप्ता, एच एन मोर, वीरेंद्र सेठ, एन डी गुप्ता, बाबू लाल गुप्ता, कृष्णा सक्सेना, हरीश अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक आर पी गुप्ता, एम एल सिरौठिया, कपिल दुबे आर पी शर्मा, विनय गुप्ता आदि अनेक साधक उपस्थित रहे।
आज के प्रसाद वितरण का सौभाग्य रजनी जी को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर 3 सदस्यों ने चिन्मय मिशन की आजीवन सदस्यता ग्रहण की। सचिव मुकेश गुप्ता ने बताया ने ज्ञान यज्ञ का समापन रविवार को होगा और इस दौरान आजीवन सदस्यता पर विशेष छूट और उपहार है। लगभग दो सौ साधकों ने ज्ञान अमृत का लाभ लिया।














