झांसी। बांदा से चल कर ग्वालियर की तरफ जा रही रायरू स्पेशल मालगाड़ी बरुआसागर में रेल क्रासिंग पर अचानक दो पार्ट हो गई। इसके कारण लगभग 20 मिनट तक मालगाड़ी खड़ी रही।

दरअसल, रायरू स्पेशल मालगाड़ी रविवार को बांदा से चल कर ग्वालियर की ओर जा रही थी। रास्ते में बरुआसागर स्टेशन के निकट रेलवे क्रासिंग पर अचानक मालगाड़ी के गार्ड की केबिन से जुड़ी चार वैगन  को छोड़ कर बाकी वैगन को लेकर इंजन आगे बढ़ गया। इसकी जानकारी लगने पर लोको पायलट ने गाड़ी को बैक किया।

इस दौरान गार्ड द्वारा जांच पड़ताल करने पर पाया कि चौथी वैगन (NCR 330912013) का कपलर खुल गया है। इसके बाद गार्ड ने प्वाइंट मैन की मदद से पुनः कपलर को फिट कर गाड़ी को रवाना किया गया। इस स्थिति के चलते मालगाड़ी लगभग 20 मिनट तक खड़ी रही। इस घटनाक्रम से कोई ट्रेन प्रभावित नहीं हुई। हालांकि क्रासिंग के दोनों तरफ खड़े लोगों को मालगाड़ी की रवानगी का इंतजार करना पड़ा।