झांसी | आनंदमय जीवन जीने का अनुभव और हमेशा प्रसन्न रहने के सूत्र आर्ट ऑफ लिविंग के कार्यक्रमों में मिलते हैं। ऐसे ही दिव्य अनुभवों के लिए झांसी में 4 से 7 अप्रैल तक एडवांस मेडीटेशन कैम्प का आयोजन किया जायेगा।

आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता श्री श्री रवि शंकर के कृपा पात्र शिष्य स्वामी आत्मानंद जी (बैंगलोर) के सानिध्य में नगर के सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट में एडवांस मेडीटेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग की सुप्रसिद्ध सुदर्शन क्रिया के साथ ही ध्यान, ज्ञान और मौन से समन्वित कई आध्यात्मिक सत्र होंगे । इस दौरान दिव्य सत्संग का भी आयोजन किया जाएगा । कई वर्ष बाद झांसी में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में वैदिक माहौल और सात्विक आहार- विहार के साथ लोगों को आध्यात्मिक स्पंदन सहज में महसूस हो सकेंगे।

कार्यक्रम की संयोजिका रुचि अरोरा ने बताया कि इस कार्यक्रम में शामिल होने बाहर से आने वाले शिविरार्थियों के लिए आवास की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि शिविर में भाग लेने के लिए उनके नंबर 7985258691 एवं 9415228868 पर संपर्क किया जा सकता है ।