झांसी। जिले के बबीना थाना क्षेत्र अंतर्गत बबीना कस्बे में शनिवार को बुध बाजार में शीशम के पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर सुक्की सेन (60वर्ष) लगभग ने अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। मृतक तिराहे पर साईकल पंच्चर की दुकान खोले हुए था जिसकी आमदनी से वह अपने परिवार का भरण पोषण करता था। सूत्रों के अनुसार आत्महत्या का कारण घर कलह बताया जाता है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।

बबीना में ही स्टेशन रोड पर शराब की कलारी के निकट कपिल ( 30 वर्ष ) पुत्र बालकिशन का शव मिला। कपिल छावनी परिषद में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत था। बताया जाता है कि वह किसी गाड़ी से गिर जाने से चोटिल हो गया था। उसका सामुदायिक स्वस्थ केन्द्र बबीना में इलाज भी कराया गया था। इसके बाद वह खुद चलकर कल रात में ही घर के लिए निकला था। सुबह स्टेशन रोड पर देशी शराब की कलारी के बगल में उसका शव पड़ा हुआ मिला । सूचना मिलने पर बबीना थाना पुलिस व फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। कपिल गढ़िया पुरा झांसी का निवासी बताया जाता है। सूत्रों की मानें तो मृतक ने कुछ माह पहले एक बैंक से लाखों को लोन भी लिया था। कपिल की मौत पहेली बनी हुई है।