झांसी । जिले में नवाबाद थाना क्षेत्र में शिवाजी नगर में ऑटो पार्ट्स के गोदाम में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। आग की लपटें इतनी विकराल थी कि उसने बगल में बने मकान को भी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया।

झांसी के झोकनबाग निवासी इसविंदर सिंह की इलाइट चौराहे के पास ऑटो पार्ट्स की दुकान है। उन्होंने अपना गोदाम शिवाजी नगर में मनपसंद चौराहे के पास एक मकान में गोदाम बना रखा है। रविवार की शाम तकरीबन पांच बजे अचानक बंद गोदाम से धुआं उठने लगा। पड़ोसियों ने इसकी सूचना इसविंदर सिंह को दी।

सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई और आग को बुझाने की कवायद शुरू कर दी। आग के विकराल रूप धारण करने पर बीएचईएल और पारीछा से भी दकमल दस्तों को बुला लिया गया। कई थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस घटना से आसपास रहने वाले लोगों में अफरातफरी मच गयी और लोग घरों से बाहर निकल आए। ख़बर लिखे जाने तक आग पूरी तरह से शांत नहीं हो पाई थी।

आग से व्यापारी को लाखों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। फायर ऑफिसर राजकिशोर राय का कहना है कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। अभी तो हम लोग आग बुझाने में लगे हुए हैं।