झांसी। थाना बबीना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पृथ्वीपुर नयाखेड़ा में एक फैक्ट्री से फेंके जा रहे विषाक्त कैमिकल से कई गायों सहित दर्जनों बेजुबान पशुओं की मौत हो चुकी है, इतना ही नहीं पशुओं की मौत के बाद साक्ष्यों को छुपाने के उद्देश्य से फैक्ट्री में ही जेसीबी के गढ्ढा पर बेजुबान पशुओं को दफन भी कर दिया जाता है। ऐसे ही गंभीर आरोप लगाते हुए रूपेन्द्र पुत्र जसरथ लोधी ने जिलाधिकारी, एसएसपी व मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को शिकायती पत्र के माध्यम से बताया कि गांव में स्थित फैक्ट्री से विषाक्त कैमिकल आदि खुले में फैंक दिया जाता है, जिसे गटक कर विगत 16 सितंबर को उसकी गाय की मौत हो गई और फैक्ट्री के जीएम व सुपरवाइजर ने जेसीबी से गढ्ढा खोदकर उसकी मृत गाय को दफन कर दिया। जब वह जानकारी लेने पहुंचा तो उसे भी गढ्ढे में जिंदा गाड़ देने की धमकी दी गई।

उसने बताया कि अब तक अनगिनत बेजुबानों की मौत के बाद उन्हें ऐसे ही गढ्ढा खोदकर दफन कर दिया गया है। पीड़ित ने मौके पर जांच उपरांत दोषियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर, सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग की है।