अजमेर में शादी करने जा रहे थे 

ग्वालियर । ग्वालियर पुलिस ने शनिवार देर रात रेलवे स्टेशन से एक प्रेमी जोड़े को पकड़कर निगरानी में लिया है। लड़की हिंदू है और लड़का मुस्लिम धर्म से है। यह प्रेमी जोड़ा मध्य प्रदेश के सागर से भाग कर भोपाल के रास्ते ग्वालियर आया था। सागर में इनके भागने की घटना से तनाव के हालात है। रात 3 बजे सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद सागर पुलिस दोनों को अपनी निगरानी में वापस ले गई है।

इस मामले में प्रेमी जोड़े के ग्वालियर की तरफ आने पर सागर एसपी ने ग्वालियर एसएसपी से मदद मांगी थी। जिसके बाद पुलिस अलर्ट थी। जोड़ा शनिवार रात जैसे ही ट्रेन से उतरा पड़ाव थाना पुलिस ने उनको निगरानी में ले लिया है। प्रेमी जोड़ा पकड़े जाने की सूचना सागर पुलिस को दे दी है। बता दें कि 20 अप्रैल को युवती की शादी थी, लेकिन उससे पहले इस कांड से वहां आक्रोश भड़क गया था। आक्रोशित भीड़ ने मुस्लिम युवक का घर और चार दुकानें जला दी थीं। भीड़ पर काबू करने में विधायक व एसपी घायल हुए थे।

सागर में है तनाव का माहौल
हिन्दू युवती व मुस्लिम युवक के भागने पर सागर में तनाव का माहौल बन गया, क्योंकि युवती की रविवार को शादी थी। आक्रोशित भीड़ ने उपद्रव करते हुए अनश अली का घर और चार दुकानों को जला दिया। जमकर उपद्रव हुआ। जब नरयावली विधायक प्रदीप लारिया और एसपी सागर विकास शहवाल भीड़ को कन्ट्रोल करने के लिए पहुंचे तो भीड़ ने उनको भी नहीं वक्शा। दोनों भीड़ की चपेट में आकर घायल हो गए थे।

अजमेर में शादी करने वाले थे युवक-युवती
पूछताछ में खुलासा हुआ है कि प्रेमी युगल ग्वालियर सिर्फ एक घंटे के लिए उतरे थे। यदि वह पुलिस के हाथ नहीं लगते तो अजमेर निकलने की प्लानिंग थी। अजमेर पहुंचकर दोनों को निकाह करना था। अनश ने अपने रिश्तेदारों की मदद से निकाह के सारे इंतजाम कर लिए थे।